फॉलो करें

ब्रिज मेंटेनेंस कार्य के चलते रीवा-इतवारी-रीवा एक्सप्रेस 13 नवंबर तक रहेगी निरस्त

34 Views

नई दिल्ली. रेल प्रशासन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मण्डल पर ब्रिज के मेंटेनेंस कार्य के कारण इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को एहतियातन निरस्त करने का निर्णय लिया है। इस कार्य के दौरान पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ और टर्मिनेट होने वाली रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन दोनों दिशाओं से 9-9 ट्रिप और निरस्त रहेगी। इसके पहले इस ट्रेन को रीवा से 27 अक्टूबर तक तथा इतवारी स्टेशन से 28 अक्टूबर तक रद्द किया गया था।

पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ के मुताबिक, गाड़ी संख्या 11755 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से रीवा एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से 30 अक्टूबर एवं 1, 2, 4, 6, 8, 9, 11,13 नवंबर को निरस्त रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 11756 रीवा से नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन रीवा से दिनांक 29, 31 अक्टूबर एवं 1, 3, 5, 7, 8, 10, 12 नवंबर को निरस्त रहेगी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल