फॉलो करें

भयंकर हैं विटामिन बी12 की कमी के नुकसान, इन शुरुआती लक्षणों से पहचाकर ऐसे ठीक करें ये समस्या

87 Views

Vitamin B12 Ki Kami Ke Lakshan: विटामिन बी12 शरीर के लिए एक जरूरी पोषक तत्व है, जो तंत्रिका तंत्र (Nervous System) और ब्लड सेल्स (Red Blood Cells) को बनाने में बड़ी भूमिका निभाता है. यह शरीर में डीएनए (DNA) बनाने और एनर्जी बढ़ाने में भी सहायक होता है. हालांकि, जब शरीर में इसकी कमी हो जाती है, तो यह कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दे सकता है. विटामिन बी12 की कमी के लक्षण जब भी दिखें तो उन्हें इग्नोर न करें. यह खतरनाक हो सकता है. यह विटामिन शरीर के लिए कितना जरूरी है यह इसके फायदे जानकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है. इस लेख में हम विटामिन B12 की कमी से होने वाले नुकसान, उसके कारण और शुरुआती लक्षणों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.

विटामिन बी12 की कमी के कारण (Causes of Vitamin B12 Deficiency)

वेजिटेरियन चीजें: विटामिन बी12 मुख्य रूप से मांस, अंडे और डेयरी प्रोडक्ट्स में पाया जाता है. जो लोग पूरी तरह शाकाहारी होते हैं, उन्हें इसकी कमी का खतरा ज्यादा रहता है.
पाचन संबंधी समस्याएं: अगर किसी व्यक्ति को पेट से संबंधित कोई बीमारी (जैसे कि गैस्ट्राइटिस, क्रोहन रोग या सेलिएक रोग) है, तो उसका शरीर विटामिन B12 को अवशोषित नहीं कर पाता.
बढ़ती उम्र: उम्र बढ़ने के साथ शरीर का पाचन तंत्र कमजोर हो जाता है, जिससे विटामिन बी12 का अवशोषण कम हो जाता है.
शराब और धूम्रपान: बहुत ज्यादा शराब और धूम्रपान शरीर में विटामिन बी12 लेवल को कम कर सकता है.
बचपन से ही खराब पोषण: अगर किसी व्यक्ति को बचपन से ही विटामिन बी12 से भरपूर डाइट नहीं मिला है, तो उसकी कमी हो सकती है.
कुछ दवाइयों का सेवन:  कुछ दवाएं विटामिन बी12 के अवशोषण को बाधित कर सकती हैं

विटामिन B12 की कमी के शुरुआती लक्षण (Early Symptoms of Vitamin B12 Deficiency)

अगर आपके शरीर में विटामिन बी12 की कमी हो रही है, तो कुछ शुरुआती संकेत दिखने लगते हैं. अगर इन्हें अनदेखा किया जाए, तो स्थिति गंभीर हो सकती है.

1. बहुत ज्यादा थकान और कमजोरी

अगर आपको बिना किसी शारीरिक श्रम के भी बहुत ज्यादा थकान महसूस होती है या दिनभर सुस्ती रहती है, तो यह विटामिन बी12 की कमी का संकेत हो सकता है.

2. हाथ-पैरों में झुनझुनी और सुन्नपन

विटामिन बी12 तंत्रिकाओं के लिए जरूरी होता है. इसकी कमी से हाथ-पैरों में झुनझुनी, सुन्नपन और जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

3. याददाश्त कमजोर होना

अगर आपको छोटी-छोटी बातें भूलने की समस्या हो रही है या मानसिक रूप से कमजोर महसूस कर रहे हैं, तो यह बी12 की कमी का लक्षण हो सकता है.

4. सांस फूलना और चक्कर आना

शरीर में रेड ब्लड सेल्स की कमी से ऑक्सीजन फ्लो प्रभावित होता है, जिससे सांस लेने में कठिनाई और चक्कर आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

5. त्वचा का पीला पड़ना

विटामिन बी12 की कमी से ब्लड फॉर्मेशन प्रभावित होता है, जिससे त्वचा पीली दिख सकती है. यह भी विटामिन बी12 की कमी का एक बड़ा संकेत हो सकता है.

6. मुंह और जीभ में छाले या सूजन

अगर आपकी जीभ लाल, सूजी हुई और दर्दनाक महसूस होती है या बार-बार मुंह में छाले हो रहे हैं, तो यह भी विटामिन बी12 की कमी का संकेत हो सकता है.

7. अवसाद और मूड स्विंग्स

विटामिन बी12 का सीधा संबंध मानसिक स्वास्थ्य से होता है. इसकी कमी से डिप्रेशन, मूड स्विंग्स और चिड़चिड़ापन हो सकता है. यह एक बड़ा संकेत है.

विटामिन बी12 की कमी से होने वाले गंभीर नुकसान (Serious Damage Caused By Vitamin B12 Deficiency)

1. एनीमिया (Anemia)

विटामिन बी12 की कमी से मेगालोब्लास्टिक एनीमिया हो सकता है, जिसमें ब्लड सेल्स असामान्य रूप से बड़ी हो जाती हैं और शरीर में ऑक्सीजन का सर्कुलेशन ठीक से नहीं हो पाता.

2. न्यूरोलॉजिकल समस्याएं

अगर इसकी कमी लंबे समय तक बनी रहे, तो नवर्स सिस्टम को स्थायी नुकसान हो सकता है, जिससे याददाश्त कमजोर होना, भ्रम की स्थिति और चलने में कठिनाई जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

3. आंखों से संबंधित समस्याएं

विटामिन बी12 की कमी से ऑप्टिक न्यूरोपैथी नामक समस्या हो सकती है, जिससे आंखों की रोशनी कमजोर हो सकती है. इसलिए शरीर में विटामिन बी12 का लेवल बनाए रखना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: कान में जमी गंदगी को चुटकियों में निकाल देगा ये घरेलू उपाय, कान का मैल आसानी से निकल आएगा बाहर

4. हार्ट डिजीज

बी12 की कमी से होमोसिस्टीन नामक अमीनो एसिड लेवल बढ़ सकता है, जिससे हार्ट डिजीज और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है. विटामिन बी12 की कमी हार्ट की समस्यओं का कारण बन सकता है.

5. प्रजनन क्षमता पर प्रभाव

महिलाओं और पुरुषों दोनों की प्रजनन क्षमता पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए शरीर में विटामिन बी12 का लेवल बनाए रखना जरूरी है.

कैसे पूरी करें विटामिन ब12 की कमी? (How To Overcome Deficiency of Vitamin B12) 

1. विटामिन बी12 से भरपूर डाइट लें

  • मांसाहारी स्रोत: मछली, चिकन, अंडे, रेड मीट, लिवर
  • शाकाहारी स्रोत: दूध, दही, पनीर, फोर्टिफाइड अनाज
  • वेगन स्रोत: सोया प्रोडक्ट्स, नट्स, फोर्टिफाइड प्लांट-बेस्ड मिल्क

2. विटामिन B12 सप्लीमेंट लें

अगर भोजन से पर्याप्त विटामिन B12 नहीं मिल पा रहा है, तो डॉक्टर की सलाह से सप्लीमेंट या इंजेक्शन ले सकते हैं.

3. पाचन तंत्र को स्वस्थ रखें

अगर आपकी आंतें विटामिन बी12 को अवशोषित नहीं कर पा रही हैं, तो डॉक्टर से सलाह लें और जरूरी टेस्ट करवाएं.

विटामिन बी12 की कमी शरीर के लिए बेहद घातक हो सकती है. अगर आप ऊपर बताए गए शुरुआती लक्षणों को महसूस कर रहे हैं, तो इसे नजरअंदाज न करें. समय रहते सही खान-पान और सही इलाज से इस समस्या को रोका जा सकता है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

India
+97°F
Broken cloud sky
3 mph
36%
759 mmHg
11:00 AM
+97°F
12:00 PM
+100°F
1:00 PM
+100°F
2:00 PM
+100°F
3:00 PM
+82°F
4:00 PM
+84°F
5:00 PM
+82°F
6:00 PM
+81°F
7:00 PM
+81°F
8:00 PM
+81°F
9:00 PM
+81°F
10:00 PM
+79°F
11:00 PM
+79°F
12:00 AM
+77°F
1:00 AM
+75°F
2:00 AM
+75°F
3:00 AM
+75°F
4:00 AM
+75°F
5:00 AM
+75°F
6:00 AM
+75°F
7:00 AM
+81°F
8:00 AM
+84°F
9:00 AM
+86°F
10:00 AM
+88°F
11:00 AM
+91°F
12:00 PM
+95°F
1:00 PM
+95°F
2:00 PM
+91°F
3:00 PM
+91°F
4:00 PM
+91°F
5:00 PM
+90°F
6:00 PM
+88°F
7:00 PM
+84°F
8:00 PM
+82°F
9:00 PM
+81°F
10:00 PM
+79°F
11:00 PM
+79°F
Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल