147 Views
भाजपा चातला मंडल की विशाल जनसभा संपन्न, जनता से भाजपा को विजयी बनाने की अपील
चातला मंडल अंतर्गत घुंघुर कूआँरपार स्थित नाचघर में एक भव्य जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा के जिला परिषद सदस्य सरस्वती रविदास और घुंघुर भराखाई ग्राम पंचायत की आंचलिक पंचायत सदस्य जयलाल नुनिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इस जनसभा में भाजपा के राज्य सचिव कनाद पुरकायस्थ, जिला महासचिव अमिताभ राय सहित कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।

वक्ताओं ने अपने संबोधन में क्षेत्रीय विकास, जनकल्याणकारी योजनाओं और भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए जनता से आगामी चुनावों में भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
सभा में स्थानीय जनता की भारी उपस्थिति से यह स्पष्ट हुआ कि भाजपा के प्रति जनसमर्थन मजबूत होता जा रहा है।





















