89 Views
भारतीय जनता पार्टी,कछाड़ जिला समिति एवं उदारबंद मंडल समिति के सहयोग से आज 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।इस कार्यक्रम में उदारबंद विधानसभा के वीआईपी रोड पर शिबुर जंगल से खासपुर चाय बागान तक करीब एक किलोमीटर तक पौधारोपण हुए। इस अवसर पर भाजपा कछाड़ जिलाध्यक्ष श्री बिमलेंदु राय, एपीडीसीएल निदेशक एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री नित्य भूषण दे , उदारबंद विधानसभा के माननीय विधायक श्री मिहिर कांति सोम , उदारबंद मंडल अध्यक्ष नबारुन चक्रवर्ती जिला सचिव गोपाल कांति राय जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमितेश चक्रवर्ती, अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष नीहार रंजन दास सानी चन्द सहित दलके अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। करीब एक किलोमीटर तक पौधारोपण हुए।