353 Views
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कछार जिला ने जिले में 17सितंबर से 7 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाई थी। इसी के तहत आज भाजपा के कछार जिला कार्यालय में चर्चा बैठक हुई. बैठक के प्रारंभ में भारत माता, श्यामाप्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों के सामने दीप, माल्यार्पण और बंदेमातरम् संगीत के साथ शुरुआत हुई। फिर आज के कार्यक्रम के वक्ताओं को भारत माता, स्वामी विवेकानंद और नरेंद्र मोदी की तस्वीरों वाला एक स्मृति चिन्ह सौंपा गया। बैठक के अध्यक्ष बिमलेंदू राय ने स्वागत भाषण दिया। इसके बाद वक्ताओं ने भाषण दिए। *”नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ”* को लेकर आरएसएस कार्यकारिणी सदस्य और प्रख्यात शिक्षाविद, लेखक और कवि *असित चक्रवर्ती *ने नरेंद्र मोदी के कार्यावली का वर्णन किया।
*”नरेंद्र मोदी एंड इंटरनेशनल पॉलिटिक्स”* इस विषय पर डॉ. अनूप कुमार डे, भारतीय शिक्षण मंडल के प्रान्त सभापति तथा असम विश्वविद्यालय डिफू कैम्पस के अंग्रेजी विभाग के प्रधान ने अपना वक्तव्य दिया।
**मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में 20 वर्षों का सफल कार्यकाल*इस बारे में
*होजाई के विधायक*श्री रामकृष्ण*घोष ने भी संबोधित किया.
बैठक में सिलचर विधायक दिपायन चक्रवर्ती, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री प्रणब कुमार पाल चौधरी, अध्यापक अभिजीत नाथ, विश्व हिंदू परिषद के प्रान्त संपादक अध्यापक स्वपन शुक्लवैद्य, अधिवक्ता अनिल चंद्र दें, डॉ चंदन दे और तीन सौ से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। . कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव अमिय कांति दास ने किया।