218 Views
शिलचर, 2 अगस्त:शनिवार को शिलचर के प्रसिद्ध क्रांतिकारी क्षुदिराम बोस की प्रतिमा के समक्ष तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार की कथित भ्रष्टाचार, जनविरोधी नीतियों और विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद और तृणमूल कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री सुस्मिता देव ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “भाजपा सरकार के आने के बाद से आम जनता लगातार अपमानित, पीड़ित और ठगी का शिकार हो रही है। एनआरसी के नाम पर निर्दोष नागरिकों को परेशान किया जा रहा है। खासकर बंगला भाषियों को टारगेट किया जा रहा है — केवल बंगला बोलने पर उन्हें ‘बांग्लादेशी’ बताकर जेल में डालने की धमकी दी जा रही है। क्या यही लोकतंत्र है? क्या यही जनादेश का सम्मान है?”
उन्होंने आगे कहा कि बराक घाटी में भाजपा का कोई भी जनप्रतिनिधि बंगाली समुदाय की समस्याओं को विधानसभा में उचित ढंग से नहीं उठा रहा है। भाजपा सिर्फ लोगों को बांटने की राजनीति जानती है — न विकास, न रोजगार, न सामाजिक न्याय।
सुस्मिता देव ने साफ तौर पर कहा, “तृणमूल कांग्रेस भाजपा सरकार से डरने वाली नहीं है। हम जनता की आवाज़ बनकर हर मंच पर भाजपा की विफलताओं और अत्याचारों के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे। बराक घाटी के लोगों की समस्याओं का समाधान ही हमारा लक्ष्य है।”
प्रदर्शन में तृणमूल कांग्रेस के कई स्थानीय नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे और उन्होंने हाथों में तख्तियां लेकर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की।




















