फॉलो करें

भारतीय किसान संघ उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय क्षेत्र प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न

67 Views
प्रेरणा प्रतिवेदन मथुरा, 17 जनवरी: अखिल भारतीय अध्यक्ष बद्रीनारायण चौधरी, अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री गजेन्द्रजी एवं प्रदेश अध्यक्ष भैय्याराम मौर्य, महामंत्री राज सिंह चौहान ने ध्वजारोहण, भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर बटुक शिक्षार्थी द्वारा वेद मंत्रो उच्चारण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उदृदघाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय अध्यक्ष बद्रीनारायण चौधरी जी कहा कि किसानों को जागृत करने के लिए  ग्राम समिति केन्द्रित प्रशिक्षण वर्ग करने होंगे। ग्राम समिति के प्रशिक्षण वर्ग में कार्यकर्ताओं में देश निर्माण के लिए विशेष पद्धति,रीति- नीति के साथ अनुशासित, प्रेरणादायक कार्यकर्ताओं का निर्माण करना होगा। किसान का उत्थान,राष्ट्र का उत्थान जैसे नारे की सही सार्थकता को बताते हुए राष्ट्र के साथ साथ किसानों का उत्थान करना होगा।
     अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री गजेन्द्र जी भाई साहब ने कहा कि भारतीय किसान संघ वंदे मातृभूमि वंदे की भावना से किसानों और सर्व समाज को स्वावलंबी, स्वस्थ बनाने की दृष्टि से कार्य करता है।परंतु यह कार्य करेगा कौन..कौन मातृभूमि की जय- जयकार कराएगा कौन.. कौन इस  कार्य को साकार करेगा, इसलिए प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की आवश्यकता है। ऐसा प्रशिक्षित कार्यकर्ता जिसका भाव सात्विक हो, सत के प्रति ईमानदार हो, सत के प्रति निष्ठावान, राष्ट्भक्त,चित निर्मल, चरित्र से परिपूर्ण और उसका चिंतन किसानों के लिए, राष्ट्र के लिए हो, क्योंकि कार्यकर्ता कार्य का दर्पण होता है। और उन्होंने कहा कि देश की खुशहाली गांव से आयेगी, गांव खुशहाल होगा तो देश खुशहाल रहेगा। हमें प्रत्येक ग्राम समितियों में ऐसे कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करना होगा जो ग्रामीण विकास के लिए स्वयं से संकल्प लेकर किसी एक रचनात्मक कार्य को लेकर परिवर्तन करने की भावना रखे।
क्षेत्र संगठन मंत्री (उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड) शिवकांत दीक्षित जी ने कहा कि ग्राम समिति की नियमित बैठक भारतीय किसान संघ की रीति नीति को आधार बनाकर  हों उनमें सर्व समाज की सहभागिता हो, ग्रामीण स्व- विकास के ग्राम समितियों द्वारा  विभिन्न प्रकार के प्रेरणादायक, रचनात्मक, संघर्षनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष भैया राम मौर्य ने कहा कि हम सभी प्रांतीय कार्यकर्ताओं को योजना बनाकर ग्राम समितियों तक जाना होगा तभी किसान भारतीय किसान संघ के उद्देश्य  से प्रेरित हो पाएंगे। प्रदेश महामंत्री राज सिंह चौहान जी द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का संचालन किया गया। दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के प्रतिदिन के अंतिम सत्र संघ प्रार्थना भी की गई।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल