नई दिल्ली. भारतीय शतरंज ग्रैंड मास्टर आर प्रज्ञानानंद ने एक और बड़ा कमाल किया है. उन्होंने नॉर्वे शतरंज 2024 में विश्व नंबर 1 खिलाड़ी मॅग्नस कार्लसन को हराकर इतिहास रचा है. 18 साल के आर प्रज्ञानानंद इससे पहले कार्लसन को रैपिड और प्रदर्शनी गेम में कई बार मात दे चुके थे, लेकिन क्लासिकल गेम में उनकी यह पहली जीत है.
भारत के रमेश बाबू प्रज्ञानानंद ने नॉर्वे चेस 2024 के तीसरे दौर में सफेद मोहरों से यह जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही उन्होंने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में लीडर्स पोजीशन हासिल कर ली है. इस टूर्नामेंट के तीसरे राउंड के आखिर में आर प्रज्ञानानंद ने 9 में से 5.5 अंक हासिल किए और नंबर 1 पर कब्जा जमाया. यह प्रज्ञानानंद पिछले साल हुए वर्ल्ड कप में मैग्नस कार्लसन से हार गए थे. अब वो कार्लसन को क्लासिकल चेस में हराने वाले केवल चौथे भारतीय बन गए हैं. उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है.