54 Views
काछाड़- भारतीय चा मजदूर संघ की बैठक मेदली चाय बागान में आयोजित किया गया । बैठक में महासचिव कंचन सिंह, सचिव रंजीत साहू, संगठन सचिव मनोज कुमार साह एवम सपन सूर्यवंशी केंद्रीय समिति से उपस्थित हुए । बैठक में आज 5 बागान तिलभूम डिवीजन, इंद्रायल डिवीजन, त्रिमिति डिवीजन, सिपेंजुरी बिल बागान, कुकीथल बागान में नया बागान पंचायत का गठन किया गया जिसे सर्व सम्मती से सभी लोगो ने स्वीकार किया । बैठक में पाचो बागान से लगभग 300 लोग मौजूद थे । मनिराज कुर्मी , देवानंद कोइरी, सजल कुर्मी, शिप्रा कोइरी, अंतु बाल्मीकीदास ,एकादसी बाल्मीकीदास, किशोर कलांगी आदि उपस्थित थे। चाय बागानों में बाढ आने से आपस में एक दूसरे की सहायता करने तथा कमजोर बिमार लाचार व्यक्ति को भी राहत पहुंचाने के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए। संगठन सचिव मनोज कुमार साह ने मिडिया को खबर प्रेषित की।