386 Views
शंकरदेव एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन द्वारा प्रागज्योतिषपुर विश्वविद्यालय के सम्बन्ध में विद्या भारती भवन गुवाहाटी में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विद्या भारती के अखिल भारतीय मंत्री दुसी रामकृष्ण राव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रागज्योतिषपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. स्मृति कुमार सिन्हा ने विश्वविद्यालय के बारे में जानकारी प्रदान की, साथ ही उन्होंने बताया वर्तमान में प्रथम सत्र हेतु प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। प्रथम सत्र की कक्षाएं 1 सितम्बर से गीतानगर स्थित परिसर में प्रारम्भ होंगी। कुलपति ने बताया वर्तमान सत्र में बी.ए. असमीया, संस्कृत, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, इतिहास, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान विषयों में, बी. कॉम. एकाउंटिंग और टैक्सेशन, फिनटेक विषयों में, बी.सी.ए. आर्टिफिशियल एवं मशीन लर्निंग, डाटा साइंस विषयों में, बी.एस.सी. योग विज्ञान, मनोविज्ञान विषयों में तथा बी.पी.ए. पर आधारित विषयों में स्नातक हेतु प्रवेश प्रारम्भ किया है।
शंकरदेव एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन की सचिव डॉ. सुदेशना भट्टाचार्या ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकृष्ण राव जी का फुलोम गमछा से स्वागत किया एवं बैठक की कार्यवाही संचालित की। कोषाध्यक्ष विकाश नागपुरिया ने आर्थिक विषयों के बारे में उपस्थित सदस्यों को जानकारी प्रदान की। रामकृष्ण राव जी मार्गदर्शन प्रदान करते हुए बताया प्रागज्योतिषपुर विश्वविद्यालय विद्या भारती की योजना से प्रारंभ हुआ है इसलिए यह विश्वविद्यालय छात्र केन्द्रित, समाजिक सहयोग से आचार्यों द्वारा संचालित, मूल्य आधारित गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को संस्कार से जोड़े रखते हुए शैक्षिक एवं शोध हेतु विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ संचालित होगा। उन्होंने कहा चार प्रकार के जगत होते है वनस्पति जगत, जंतु जगत, मानव जगत, पंचभूत जगत। मानव जगत को छोड़कर शेष सभी संतुलित रहते हैं। इसलिए सनातन विचार के अनुसार विभिन्न संस्कारों के माध्यम से मानव निर्माण का चिंतन होता आया है।
बैठक में विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री डॉ. पवन तिवारी, क्षेत्रीय मंत्री डॉ. जगदीन्द्र रायचौधुरी व अन्य शिक्षाविद उपस्थित रहे।
(Incase of any further information/clarification feel free to contact the undersigned.)
Vikash Sharma
(Regional Office Secretary)
Vidya Bharati Purvottar Kshetra
Vishnu Path, R.G. Baruah Road, Guwahati – 781024
Ph. – 8133040135 (M) 03613563693 (O)