140 Views
दुमदुमा 30 मई = केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की सातवीं वर्षगाँठ के मौके पर आज दुमदुमा में कोरोना नीति नियमों का ख्याल रखते हुए आज दुमदुमा शहर में विभिन्न जगहों पर अग्निशमन गाड़ी के द्वारा सैनिटाइजेशन किया गया। स्थानीय विधायक रुपेश ग्वाला को खुद इस कार्य को संचालन करते देखा गया । दुमदुमा विधान सभाक्षेत्र के 220 नंंबर बूथ कमेटी में सेनीटाईजईर, मास्क वितरण किया गया।





















