भारतीय जीवन बीमा निगम मंडल कार्यालय शिलचर में हिंदी पखवाड़ा का समापन समारोह सम्पन्न
शिलचर, 25 सितम्बर – भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) मंडल कार्यालय, शिलचर में हिंदी पखवाड़ा का समापन समारोह बड़े उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता विशेष आकर्षण रही। विजेताओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि एवं निर्णायक वरिष्ठ पत्रकार दिलीप कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आज भाषा संवाद में बाधा नहीं रही। अंग्रेजी, हिंदी, असमिया या बांग्ला – किसी भी भाषा का अनुवाद अब तकनीकी साधनों से कुछ ही क्षणों में संभव है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के राजभाषा विभाग द्वारा कंठस्थ और शब्द सिंधु जैसे सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराए गए हैं, जिनसे कार्य सुगम हो गया है। उन्होंने इस अवसर पर आह्वान किया कि हमें अंग्रेजी की मानसिक गुलामी से बाहर निकलकर हिंदी और भारतीय भाषाओं को अपनाना चाहिए।

वरिष्ठ मंडल प्रबंधक संदीपन चौधरी और मैनेजर (दावा) एस. सेनगुप्ता ने अपने वक्तव्य में सहकर्मियों से आग्रह किया कि वे झिझक छोड़कर हिंदी को अपने दैनंदिन कार्यों में अधिक से अधिक प्रयोग करें।

कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक गोविंद दास ने किया। पुरस्कार वितरण का संचालन प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती आरती गोस्वामी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन मार्केटिंग मैनेजर दिव्येंदु दास ने प्रस्तुत किया।

समापन समारोह ने हिंदी पखवाड़ा को सफल और सार्थक बनाने के साथ ही कर्मचारियों को राजभाषा हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग के लिए प्रेरित किया।





















