फॉलो करें

भारतीय दर्शन की पुकार: ‘शास्त्रमंथनम्’ व्याख्यानमाला का भव्य उद्घाटन

102 Views
नलबारी, 3 अप्रैल। कुमार भास्कर वर्मा संस्कृत एवं पुरातनाध्ययन विश्वविद्यालय, नलबारी के सर्वदर्शनमंथन विभाग के सर्वदर्शनमंथन परिषद के तत्त्ववधान में 108 व्याख्यानों की श्रृंखला “शास्त्रमंथनम्” का उद्घाटन व्याख्यान माध्यम से गरिमामय रूप में समापन हुआ।
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रहे स्वामी श्री भद्रेशदास जी महाराज (स्वामीनारायण अनुसंधान संस्थान, बीएपीएस)। उन्होंने उद्घाटन भाषण में भारतीय दर्शन की व्यापकता, बहुलता और शास्त्रीय शास्त्र की परंपरा पर प्रकाश डालते हुए कहा, “भारतीय दर्शन तर्क का नहीं, आत्मसाक्षात्कार का माध्यम है। यह शृंखला एक युगीन मठ का आरंभ है।”
कार्यक्रम के कुलगुरु आचार्य प्रह्लाद रा. जोशी ने की। उन्होंने सर्वदर्शन विभाग के इस नवोन्मेषी की व्याख्या करते हुए कहा, “यह व्याख्यानमाला हमारे विद्यार्थियों को केवल ज्ञान नहीं, दृष्टि प्रदान करने की पेशकश करती है। दर्शनशास्त्र की पुनर्प्रतिष्ठा में यह एक मील का पत्थर लगेगा।”
कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय विभाग प्रमुख डाॅ. अनमोल कुमार तिवारी द्वारा किया गया, शॉवेलकम, वक्ता-परिचय एवं पात्रता का दायित्व दायित्व से छूट गया। कार्यक्रम का मंगलाचारण शोधपत्र श्री लिराज काफले द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के आध्यात्मिक कुल सचिव प्रो. ज्योतिराज पाठक, साहित्य-संस्कृति आचार्य डॉ. रतुल बुजरबुरुवा, साहित्य विभागाध्यक्ष डा. निवेदिता गोस्वामी, डा. सुधाकर मिश्र, डा. कमल लोचन आत्रेय, डा. बर्नाली डेका, डा. राजीव लोचन शर्मा, डा. चिरंजीवी अधिकारी, डा. मैत्रेयी गोस्वामी, श्री विवेक, आचार्य डा. नुरिमा इयास्मीन सहित अनेक शिष्य एवं अनेक विद्वानों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में शामिल, विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ-साथ संस्कृत विश्वविद्यालय (एकलव्य परिसर) के छात्र भी इस कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं।
प्रोग्राम के रूप में डॉ. तिवारी के साथ सह-संयोजिका गुरु लोपामुद्रा गोस्वामी (सहायकाचार्य) ने प्रमुख भूमिका निभाई। सर्वदर्शन मंथन परिषद की आयोजन समिति में पुलक उपाध्याय (अध्यक्ष), जिमी डेका (सचिव), सीमा बर्मन एवं टीका देवी (उपाध्यक्ष), हरिप्रसन्न अधिकारी, दीक्षा देवी (संपर्क विभाग), दीपशिखा, दिशा, मालविका, त्रिभुवन आदि सक्रिय रहे। ‘शास्त्रमंथनम्’ 108 व्याख्यानमाला के चुनिंदा भारतीय दर्शनों के विविध दर्शन पर संवाद व विचार-विमर्श सतत आयोजित की जाएगी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

India
+95°F
Broken cloud sky
8 mph
31%
751 mmHg
5:00 PM
+95°F
6:00 PM
+90°F
7:00 PM
+88°F
8:00 PM
+86°F
9:00 PM
+86°F
10:00 PM
+84°F
11:00 PM
+82°F
12:00 AM
+81°F
1:00 AM
+81°F
2:00 AM
+79°F
3:00 AM
+77°F
4:00 AM
+77°F
5:00 AM
+75°F
6:00 AM
+77°F
7:00 AM
+81°F
8:00 AM
+86°F
9:00 AM
+90°F
10:00 AM
+95°F
11:00 AM
+99°F
12:00 PM
+102°F
1:00 PM
+102°F
2:00 PM
+100°F
3:00 PM
+100°F
4:00 PM
+100°F
5:00 PM
+99°F
6:00 PM
+91°F
7:00 PM
+86°F
8:00 PM
+84°F
9:00 PM
+84°F
10:00 PM
+82°F
11:00 PM
+82°F
Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल