फॉलो करें

भारतीय मजदूर संघ प्रयागराज ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया 

352 Views
एजेंसी समाचार प्रयागराज 18 मार्च: आज जिलाधिकारी कार्यालय प्रयागराज में भारतीय मजदूर संघ प्रयागराज के लगभग 200 कार्यकर्ता एकत्रित होकर के प्रधानमंत्री जी भारत सरकार  दिल्ली को ज्ञापन सौंपा।
प्रस्तुत ज्ञापन प्रधानमंत्री जी को संबोधित – भारत सरकार ने 29 श्रम कानून को समाहित करके कर श्रम संहिताएं बनाया है। भारतीय मजदूर संघ बार-बार कहता रहा है कि में सुधार किया जाए। भारत सरकार वेतन संहिता 2019, औद्योगिक संबंध संहिता 2020 सामाजिक सुरक्षा संहिता 2020, की व्यावसायिक सुरक्षा स्वास्थ्य एवं कार्य दशायें 2020 को संसद में पारित कर दिया गया किंतु नियमावली अभी तैयार न होने के कारण लागू नहीं है सरकार चारों श्रम संहिताओं को सिद्ध लागू करना चाहती है भारतीय मजदूर संघ चारों संहिताओं में वेतन संहिता 2019 सामाजिक सुरक्षा संहिता 2020 को लागू करना चाहता है किंतु औद्योगिक संबंध संहिता 2020, व्यावसायिक सुरक्षा स्वास्थ्य एवं कार्यदशायें 2020 को कुछ संशोधन के पक्ष लागू करना चाहता है क्योंकि इसमें कुछ प्रावधान श्रम के के हित में नहीं है अतः माननीय प्रधानमंत्री जी से अनुरोध है कि वह वेतन संहिता 2019 सामाजिक सुरक्षा संहिता 2020 को शीघ्र लागू किया जाए किंतु व्यवसाय सुरक्षा स्वास्थ्य एवं कार्य दशाएं संहिता 2020 एवं औद्योगिक संबंध संहिता 2020 में संशोधन के पश्चात ही लागू किया जाए आशा है कि श्रमिकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सहानुभूति पूर्वक निर्णय लेंगे।
महोदय भारतीय मजदूर संघ की अखिल भारतीय कार्य समिति बैठक 10 से 12 फरवरी को गुवाहाटी में संपन्न हुई इस बैठक में भारत सरकार का केंद्रीय बजट 2025 26 पर प्रस्ताव पारित किया गया संलग्न प्रस्ताव आपके आलोक नाथ एवं क्रिया निबंध के लिए भेज रहे हैं आशा है आप इस प्रस्ताव पर तथा शीघ्र निर्णय लेकर क्रियान्वयन कर कामगारों को न्याय दिलाएंगे।
भारतीय मजदूर संघ की 158 में कार्य समिति भारत सरकार से यह मांग करती है कि:-
1. EPS 95 की न्यूनतम पेंशन रुपए 5000 तत्काल की जाए वह अंतिम तौर पर वेतन का 50% प्लस महंगाई राहत पेंशन का भुगतान किया जाए।
2. EPF की वेतन सीमा 15000 पैसे बढ़ाकर ₹30000 और ईएसआईसी की वेतन सीमा ₹21000 से बढा करके 42000 की जाए।
3. सार्वजनिक संपत्ति की बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जाए।
4. बीमा वित्तीय क्षेत्र में 100% विदेशी निवेश पर रोक लगाईजाए।
5. स्कीम वर्कर्स को सरकारी कर्मचारियों के समान वेतन एवं सामाजिक सुरक्षा दी जाए।
6. असंगठित क्षेत्र हेतु पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई जाए।
ज्ञापन देने वालों में राधेश्याम पांडेय विभाग प्रमुख, केपी दुबे जिला सलाहकार, महेश नारायण त्रिपाठी जिला अध्यक्ष, जगदंबा प्रसाद विश्वकर्मा जिला उपाध्यक्ष, रविकांत जिला मंत्री, रूपम पांडे, सत्यम मिश्रा, राम रतन सिंह, संजय कुमार, अनिल कुमार मौर्य, मंडलीय सचिव बीपीईएफ प्रयागराज, लाल बहादुर अभिजीत राय, राहुल कुमार, राकेश कुमार पाल, इफ्तेखार, अश्विनी कुमार के साथ-साथ सभी इकाई यूनियन के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।
उपरोक्त सूचना जगदंबा प्रसाद विश्वकर्मा, प्रांतीय मीडिया प्रभारी एवं प्रांतीय संगठन मंत्री – भारतीय रेल डाक सेवा कर्मचारी संघ (सम्बद्ध – भारतीय मजदूर संघ/भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ BPEF) उत्तर प्रदेश परिमंडल, लखनऊ कैम्प प्रयागराज के द्वारा  जारी किया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल