फॉलो करें

भारतीय रेलवे के 69वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार! 

29 Views
महाप्रबंधक सौम्या माथुर के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे ने रचा इतिहास!तीन प्रतिष्ठित पुरस्कारों पर जमाया कब्जा
प्रेरणा भारती शीतल निर्भीक ब्यूरो
नई दिल्ली/गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे ने भारतीय रेलवे के 69वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से नई ऊंचाइयों को छूते हुए तीन प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किए। भारत मंडपम नई दिल्ली में आयोजित इस समारोह में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर को ‘गोविंद वल्लभ पंत शील्ड’, ‘संरक्षा शील्ड’, और ‘रेल मदद शील्ड’ से सम्मानित किया। इन पुरस्कारों ने न केवल पूर्वोत्तर रेलवे की कार्यक्षमता को प्रमाणित किया बल्कि महाप्रबंधक सौम्या माथुर के नेतृत्व की भी सराहना की।
महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने अपने दूरदर्शी नेतृत्व और सशक्त प्रबंधन से पूर्वोत्तर रेलवे को हर क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर अग्रसर किया। ‘गोविंद वल्लभ पंत शील्ड’ सभी क्षेत्रों में समग्र प्रदर्शन के लिए दी गई, जबकि संरक्षा के क्षेत्र में उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए ‘संरक्षा शील्ड’ प्रदान की गई। यात्रियों की शिकायतों के त्वरित और प्रभावी समाधान के लिए ‘रेल मदद शील्ड’ भी पूर्वोत्तर रेलवे के खाते में आई।
सौम्या माथुर के नेतृत्व में वाराणसी मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक एस.एस. रहमान ने 13.82 करोड़ रुपये की संड्री आय, 1.52 करोड़ रुपये की विज्ञापन आय, और 5.5 करोड़ रुपये की कैटरिंग आय अर्जित कर उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कीं। गोरखपुर के वरिष्ठ कोचिंग डिपो अधिकारी बलराम ने कोचिंग डिपो में तकनीकी सुधार लागू कर कोच व्हील शेलिंग में 30% और स्प्रिंग ब्रेकेज में 40% की कमी की।
इसके अतिरिक्त, ज्ञानपुर रोड स्टेशन के टेक्नीशियन मिथुन कुमार ने फील्ड गियर के शत-प्रतिशत अनुरक्षण से अपनी कार्यक्षमता का परिचय दिया, जबकि हरदतपुर रेलवे स्टेशन के रेल पथ अनुरक्षक प्रिन्स कुमार कन्नौजिया ने संरक्षा नियमों के अनुपालन में अनुकरणीय प्रदर्शन किया।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे का यह प्रदर्शन भारतीय रेलवे के अन्य मंडलों के लिए प्रेरणास्त्रोत है। महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने पुरस्कार प्राप्त करते हुए इसे पूरे पूर्वोत्तर रेलवे परिवार की मेहनत और समर्पण का परिणाम बताया।
इन पुरस्कारों ने पूर्वोत्तर रेलवे को न केवल गोरखपुर बल्कि पूरे देश में गौरवान्वित किया है। महाप्रबंधक सौम्या माथुर के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे का यह ऐतिहासिक प्रदर्शन भविष्य में भी नई उपलब्धियों की नींव रखेगा। इस आशय की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह व जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को दी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल