फॉलो करें

भारत के जापान दौरे का हुआ निराशाजनक अंत, तीसरे मैच में जर्मनी ने 0-2 से हराया

411 Views

नई दिल्‍ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के जर्मनी दौरे का बेहद निराशाजनक अंत हुआ। भारतीय टीम को तीसरे व अंतिम मैच में जर्मनी के हाथों 0-2 की शिकस्‍त का सामना करना पड़ा। यह जर्मनी दौरे पर भारतीय टीम की लगातार तीसरी हार रही।

भारतीय टीम के जर्मनी दौरे पर आखिरी मुकाबले में नाइक लोरेंज (52वें मिनट) और चार्लोट स्‍टापेनहोर्स्‍ट (54वें मिनट) गोल दागे। याद दिला दें कि भारत को अपने पिछले दो मुकाबलों में क्रमश: चीन (2-3) और जर्मनी (1-4) के हाथों शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। यह दौरा भारतीय टीम के आगामी ऐशियाई गेम्‍स की तैयारी का हिस्‍सा था। गौरतलब है कि भारतीय टीम ने तीसरे क्‍वार्टर तक जर्मनी को गोल करने से रोका था। मगर चौथे क्‍वार्टर में जर्मनी ने अपने हमले तेज किए और इसका उसे फायदा भी मिला। भारत को मैच में क्‍वार्टर्स में दो पेनल्‍टी कॉर्नर मिले, लेकिन वो उसे गोल में तब्‍दील करने में नाकाम रही।

जर्मनी ने केवल दो मिनट के भीतर दो गोल दागकर अपनी टीम की जीत पर मुहर लगाई। भारतीय महिला हॉकी टीम अब स्‍पेन दौरे पर जाएगी, जहां स्‍पेनिश हॉकी संघ की 100वीं सालगिरह के उपलक्ष्‍य में अंतरराष्‍ट्रीय टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल