51 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 21 अक्टूबर 2025 : अरुणाचल प्रदेश के तेजू में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा “पुलिस स्मृति दिवस” अत्यंत श्रद्धा एवं गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर 25 बटालियन के उप सेनानी हरिगोविंद यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस स्मृति दिवस के दौरान वाहिनी के सभी अधिकारी, अधी० अधिकारी एवं जवानों ने 25वीं वाहिनी के प्रशासनिक भवन सामने शहीद पुलिसकर्मियों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण किया । इस कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों ने शहीदों के प्रति कृतज्ञता एवं सम्मान व्यक्त किया जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा में अपने प्राणों की आहूति दी। कार्यक्रम के दौरान उप सेनानी हरिगोविंद यादव ने पुलिस बल के शहीद पदाधिकारयों के नाम संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस स्मृति दिवस उन वीर जवानों के बलिदान को स्मरण करने का अवसर है जिन्होंने देश की आंतरिक सुरक्षा एवं सीमाओं की रक्षा हेतु अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया।
अंत में सभी ने शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई तथा बल के सभी कार्मिकों ने देश सेवा एवं अनुशासन के पथ पर निरंतर अग्रसर रहने की शपथ ली।





















