फॉलो करें

भारत-पाक तनाव : सिद्धिविनायक मंदिर का बड़ा फैसला, नारियल और माला पर लगाई रोक

206 Views

मुंबई. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और संभावित आतंकी हमलों की आशंका के मद्देनजर मुंबई के प्रतिष्ठित श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर ने सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ा फैसला लिया है. अब मंदिर में श्रद्धालु नारियल, फूलों की माला और बाहर से लाया गया प्रसाद लेकर नहीं जा सकेंगे.

मंदिर प्रशासन ने बताया कि यह फैसला मुंबई पुलिस की एडवाइजरी के आधार पर लिया गया है और इसकी औपचारिक घोषणा रविवार को की जाएगी. उसी दिन से यह नियम लागू भी कर दिया जाएगा.

मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सदा स्वर्णकार ने बताया कि हाल ही में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के साथ सुरक्षा को लेकर बैठक हुई थी. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि भारी भीड़ और मंदिर की लोकप्रियता के चलते यह स्थान आतंकियों की हिट लिस्ट में हो सकता है.

मंदिर के ट्रस्टी भास्कर शेट्टी ने कहा, पुलिस ने हमें निर्देश दिया है कि सुरक्षा कारणों से नारियल और प्रसाद पर प्रतिबंध लगाया जाए. नारियल में विस्फोटक और प्रसाद में ज़हर की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

मंदिर प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह प्रतिबंध स्थायी नहीं, बल्कि कुछ समय के लिए लागू किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. मंदिर ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं से इस निर्णय को समझने और सहयोग करने की अपील की है. उनका कहना है कि भगवान गणेश की पूजा श्रद्धा से होती है, सामग्री से नहीं.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल