गुवाहाटी, 08 अगस्त। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि भारत-बांग्लादेश सीमा पूरी तरह सुरक्षित है। सीमा पर पूरी तरह से चौकसी बरती जा रही है। बांग्लादेश से कोई भी व्यक्ति अवैध तरीके से अब तक भारत में प्रवेश नहीं किया है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उपयुक्त वीजा और पासपोर्ट के साथ लोग बांग्लादेश से भारत में आ रहे हैं। मुख्यमंत्री आज एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बांग्लादेश में तख्तापलट होने की वजह से कोई भी वहां से भारत में नहीं आया है। उन्होंने कहा कि हम सीमा की पूरी तरह सुरक्षा करने तथा अवैध अनुप्रवेश को रोकने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।
मुख्यमंत्री ने विश्वास के साथ कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार बांग्लादेश की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। बांग्लादेश में रह रहे हर हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी आदि लोगों की सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर है।