119 Views
गुवाहाटी, 2 अगस्त: भारत विकास परिषद द्वारा रविवार दिनांक 4 अगस्त को सुबह 9:00 बजे से 10:00 बजे तक एक मीटिंग विष्णुपुर सेवा केंद्र में रखी है। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल उपस्थित रहेंगे, साथ में क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉक्टर प्रेमजीत सिंह मणिपुर से तथा असम प्रांत के संरक्षक समुद्रगुप्त कश्यप भी साथ में रहेंगे। बैठक में आदर्श कुमार जी गोयल सभी सदस्यों से बातचीत करेंगे तथा सभी का मार्गदर्शन करेंगे। अतः पूर्वोत्तर के परिषद के सभी सदस्यों से आग्रह है कि सभी सदस्य इस मीटिंग में समय से सुबह 8:30 बजे उपस्थित होकर के कार्यक्रम को सफल बनाएं।
प्रेस में जानकारी मीडिया प्रभारी तनसुख राठी ने दी।
विष्णुपुर कार्यालय में हुई मीटिंग में राधेश्याम तिवारी, अभय घोषाल, तनसुख राठी, संतलाल मित्तल, विमल अग्रवाल, सौरभ जैन, विजय सिंह सुराणा, के.एन.सिंह आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।