337 Views
प्रे.स. गौहाटी 25 नवंबर: भारत विकास परिषद मध्य गुवाहाटी शाखा के द्वारा विष्णुपुर कार्यालय में भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्वलित किया गया।
आज प्रातः वीर लाचित बरफुकन एवं गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस 10 बजे मनाया गया।
बी.एम.बी कॉलेज के प्रोफेसर रूमा सरकार ने वीर लाचित के बारे में अपने विचार प्रस्तुत करते हुते बताया कि वीर फुकन ने अपनी सेना को प्रभावी नेतृत्व प्रदान करते हुये हर बार मुगलों का असम पर कब्जा करने का प्रयास विफल करते हुये असम की रक्षा के लड़ते रहे।
“राष्ट्रीय रक्षा अकादमी” के सर्वश्रेष्ठ कैडेट को लाचित बरफुकन स्वर्ण पदक प्रदान किया जाता है इस पदक को 1999 रक्षा कर्मियों हेतु बरफुकन की वीरता से प्रेरणा लेने और उनके बलिदान से प्रेरणा लेने के लिए स्थापित किया गया था।
गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस पर श्री दिलीप सिंह विचार व्यक्त करते हुए बताया देश,धर्म व मानवीय सांस्कृतिक विरासत की रक्षा के लिए मुगलिया सल्तनत का भरपूर विरोध करते हुए स्वयं को बलिदान कर दिया।
इस कार्यक्रम में असम प्रांत के अध्यक्ष संतलाल मित्तल शाखा के अध्यक्ष राधेश्याम तिवारी, सचिव अभय घोषाल,विमल अग्रवाल मीडिया प्रभारी तनसुख राठी विजय सिंह सुराणा,श्रीचंद पारीक,सौरभ बोथरा, गोविंद कर्म चंदानी,सुरेश गर्ग,भँवरलाल अग्रवाल,अरुण टिबड़ेवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।




















