फॉलो करें

भारत विकास परिषद मध्य गुवाहाटी शाखा द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित

76 Views
गौहाटी 3 जून: भारत विकास परिषद मध्य गुवाहाटी शाखा द्वारा विष्णुपुर कार्यालय में आज रविवार को सुबह 10:00 बजे 10वीं तथा 12वीं कक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता गुवाहाटी हाई कोर्ट के प्रमुख कमल जी अग्रवाल मुख्य अतिथि थे। कामरुप रुरल के इंस्पेक्टर अपूर्व ठाकुरिया भी उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में 150 छात्र -छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। अपूर्व ठाकुरियाजी ने बच्चों को संबोधन में कहा कि केवल पैसा कमाने के लिए ही  शिक्षा में जाना उचित नहीं है। अपने माता-पिता तथा भारत माता की सेवा भावना से अपने को शिक्षा द्वारा संस्कारवान बनाते हुए मानवता की सेवा करना चाहिए। भारत विकास परिषद संस्था का भी यही उद्देश्य है, बच्चे संस्कारवान बनें तथा देश के लिए कार्य करें। शिलांग मेघालय से सुमंत वर्मा जी भी उपस्थित थे।
 इस कार्यक्रम में परिषद के प्रांत के अध्यक्ष संतलाल मित्तल, राधेश्याम तिवारी, सचिव अभय घोषाल, नटवर अग्रवाल, विमल अग्रवाल, तनसुख राठी, मनोज केडिया, परमानंद गोयल, कृत्यानंद सिंह, श्री चंद पारीक, उच्चयास कर्माकर, संस्कार भारती से पराग अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
 अभिनंदन समारोह कार्यक्रम की विशेष जानकारी सौरव बोथरा जैन की तरफ से दी गई, सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र, मेडल, मिठाई का पैकेट  दिया गया।
 मीडिया प्रभारी तनसुख राठी ने प्रेस में जानकारी दी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल