145 Views
गुवाहाटी 11 सितंबर: भारत विकास परिषद मध्य गुवाहाटी शाखा द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विष्णुपुर सेवा केंद्र में भारत माता की तस्वीर पर फूल माला अर्पित करके दीप प्रज्वलित करके किया गया। जिसमें एक हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन रविवार को सुबह 11:00 से 2:00 बजे तक किया गया। इस कार्यक्रम में चीफ स्पीकर डॉक्टर अरुण कुमार, किडनी स्पेशलिस्ट सोनापुर से, प्रोफेसर डॉक्टर जी डी शर्मा मेघालय से, डॉक्टर होमेश्वर कलिता गुवाहाटी से उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में असम प्रांत के अध्यक्ष संतलाल मित्तल,विमल अग्रवाल, शिव सोनी विष्णुपुर शाखा के अध्यक्ष राधेश्याम तिवारी, सचिव अभय घोषाल, सहसचिव के एन सिंह, परमानंद गोयल, विवेक शर्मा, श्रीनिवास तिवारी, श्री चंद पारीक, तनसुख राठी आदि अनेक कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा। इस कार्यक्रम के संयोजक मनोज जी केडिया थे। इस कैंप में लगभग 200 रोगियों को निरीक्षण किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ में कार्यक्रम का समापन हुआ। सभी को मिठाई के पैकेट दिए गये।