फॉलो करें

भारत विकास परिषद मध्य गुवाहाटी शाखा का पुनर्गठन संपन्न

293 Views
गौहाटी, 15 अप्रैल: भारत विकास परिषद मध्य गुवाहाटी शाखा की वार्षिक बैठक विष्णुपुर कार्यालय हुई जिसमें सबसे पहले भारत माता की फोटो पर दीप प्रज्वलित करके तथा पुष्प माला अर्पण किया नए वर्ष 2025 के अध्यक्ष पद हेतु श्री चंद पारीक तथा सचिव अभय कुमार घोषाल एवं कोषाध्यक्ष के.एन.सिंह को चुना गया।
 नए पदाधिकारी को शपथ असम प्रांत के अध्यक्ष श्री किशोर कुमार बरुवा जी ने दिलाई परमानंद  गोयल ने 2024 का लेखा- जोखा का विवरण प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम में संतलाल मित्तल, विमल कुमार अग्रवाल,राधेश्याम जी तिवारी,अभय घोषाल, श्री चंद पारीक के.एन.सिंह,परमानंद गोयल,मनोज केडिया, मीडिया प्रभारी तनसुख राठ भंवरलाल अग्रवाल,सौरभ जैन, विजय सिंह सुराणा, राजीव गुप्ता, श्रीमती महुआ आदि अनेक कार्यकर्ता  इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
     अंत में भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ गीता प्रसाद ने भजनों अमृत वर्षा की एवं सभी ने भोजन ग्रहण किया तथा प्रसाद वितरण किया वंदे मातरम गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल