गुवाहाटी, 9 जून: भारत विकास परिषद, मध्य गुवाहाटी शाखा द्वारा रविवार को विष्णुपुर कार्यालय में दसवीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान में “अभिनंदन कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण से की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में असम साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर श्री नरेंद्र चौधरी तथा उत्तर-पूर्व रेलवे ट्रैफिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री मनोज कुमार गोयल उपस्थित रहे। परिषद की ओर से दोनों अतिथियों का पारंपरिक फूलाम गमछा, स्मृति चिह्न एवं पुस्तक भेंटकर सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में प्रो. नरेंद्र चौधरी ने कहा, “आज सम्मानित हो रहे ये नन्हे-मुन्ने छात्र ही भविष्य के समर्थ भारत की नींव हैं। इन्हीं में से देश को दिशा देने वाले नेता, वैज्ञानिक और समाजसेवी निकलेंगे।”
कार्यक्रम में गुवाहाटी के 20 से अधिक स्कूलों एवं कॉलेजों के लगभग 200 मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र, मेडल एवं मिठाई के पैकेट देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन का संचालन परिषद के सक्रिय सदस्य श्री सौरभ बोथरा जैन एवं श्री विमल अग्रवाल ने किया।
कार्यक्रम में अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से भारत विकास परिषद प्रांत के पूर्व अध्यक्ष श्री संतलाल मित्तल, शाखा अध्यक्ष श्री चंद पारीक, सचिव श्री अभय घोषाल, श्री कमलेश गोयल, श्री के.एन. सिंह, श्री विजय सिंह सुराणा, श्री राजीव गुप्ता, मीडिया प्रभारी श्री तनसुख राठी, श्री भंवरलाल अग्रवाल, श्री पवन स्वामी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर व्यवस्था प्रमुख श्री पीयूष गनेरीवाल, विश्व हिंदू परिषद के सह-कोषाध्यक्ष श्री नटवरलाल अग्रवाल, गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री महेंद्र सरावगी एवं श्री निर्मल अग्रवाल सहित कई सम्माननीय अतिथि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया, जिसके बाद सभी उपस्थितजनों को जलपान एवं चाय-नाश्ता प्रदान किया गया।




















