फॉलो करें

भारी बारिश के कारण उत्तर भारत जाने वाली कुछ ट्रेनें रद्द

118 Views

गुवाहाटी, 12 जुलाई (हि.स.)। उत्तर भारत क्षेत्र के कई हिस्सों, विशेषकर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा आदि राज्यों में लगातार खराब मौसम और भारी वर्षा ने उक्त क्षेत्रों में सामान्य ट्रेन सेवाओं को प्रभावित किया है। इसके मद्देनजर रेल यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षा पर विचार करते हुए उत्तर भारत की ओर जाने वाली कुछ ट्रेनों को पूर्वोत्तर सीमा रेल (पूसीरे) द्वारा रद्द किया गया है।

पूसीरे के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने आज बताया है कि पूसीरे ने श्रावणी मेले के लिए कुछ ट्रेनों का ठहराव कटिहार मंडल के मुकुरिया रेलवे स्टेशन पर दो मिनट के लिए लागू करने का भी निर्णय लिया है, जिससे बाबा गोरखनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।

रद्द की गई ट्रेनों में 14 जुलाई को डिब्रूगढ़ से चंडीगढ़ को निर्धारित यात्रा करने वाली ट्रेन संख्या 15903 (डिब्रूगढ़– चंडीगढ़) एक्सप्रेस शामिल है। 16 जुलाई को गुवाहाटी से अपने गंतव्य उदयपुर को अपनी निर्धारित यात्रा करने वाली ट्रेन संख्या 05616 (गुवाहाटी– उदयपुर) समर स्पेशल रद्द रहेगी।

जिन ट्रेनों का मुकुरिया स्टेशन पर अस्थायी ठहराव किया गया है, उनमें ट्रेन संख्या 15719 कटिहार– सिलीगुड़ी और 15720 सिलीगुड़ी- कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस 2 सितंबर तक मुकुरिया स्टेशन पर क्रमशः 06:51 बजे और 17:13 बजे पहुंचेगी तथा 06:53 बजे और 17:15 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 15463 बालुरघाट- सिलीगुड़ी और 15464 सिलीगुड़ी- बालुरघाट इंटरसिटी एक्सप्रेस 2 सितंबर तक मुकुरिया स्टेशन पर क्रमशः 15:27 बजे और 11:03 बजे पहुंचेगी तथा 15:29 बजे और 11:05 बजे प्रस्थान करेगी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल