गुवाहाटी, 14 जुलाई । स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), असम की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चला कर गुवाहाटी के गोरचुक थाना क्षेत्र के काटाबरी इलाके से निचले असम में ड्रग्स के कारोबार में शामिल दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ ने रविवार को बताया कि बीती रात एसटीएफ के एडिशनल एसपी कल्याण कुमार पाठक के नेतृत्व में काटाबारी में चलाए गए अभियान के दौरान 22 साबुनदानी में छुपा कर रखे गए 308 ग्राम हेरोइन समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों तस्कर बरामद की गई ड्रग्स को डिमापुर से अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए गुवाहाटी लाये थे।
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि दोनों गुवाहाटी से बरपेटा जाने की फिराक में थे। इसी दौरान दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपित निचले असम में ड्रग्स के कारोबार में शामिल बताए गए हैं। गिरफ्तार दोनों आरोपितों को गोरचुक पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।