फॉलो करें

भारी वर्षा के चलते जलजमाव के चलते शिलचर में जनजीवन अस्त व्यस्त

81 Views

शिव कुमार शिलचर, 17 जून: पिछले कई दिनों से भारी बारिश के चलते शिलचर शहर के मुख्य सड़क व कई जगह पर जल निष्कासन नही होने से सड़क पर पानी भर गया हे। जिसके चलते लोगो को आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हे। जल जमाओ के चलते सड़को पर कही कही  गड्ढा  होने से दुर्घटना होने की संभावना बढ़ गई हे। लिंकरोड से लेकर नेशनल हाईवे, चितरंजन लेन, शिवाजीनगर, सोनाई रोड, मेडिकल रोड  स्थित कई गलियों में पानी भरने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया हैं। शुक्रवार शाम को यह सब जगह पर शिलचर के कांग्रेस कर्मियों द्वारा जाल लेकर जल जमाव समस्या का प्रतिवाद करने हेतु मछली पकड़ने चेष्टा कर रहे थे। प्रेस कर्मियों से बात करते हुए जिला सभापति अभिजीत पाल ने बताया की, इस साल जल जमाव के चलते शिलचर बासी के हो रहे परेशानियों को पहले ही शिलचर नगर पालिका को कांग्रेस द्वार अवगत करवाया गया था ताकि कोई कारगर कदम उठाया जा सके। लेकिन बारिश का मौसम शुरू होते ही शहरी इलाकों में नालियों काम बहुत ही धीमी गति से करने के चलते आदमियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा हे। वर्तमान राज्य सरकार को कड़ी निन्दा करते हुए सभापति ने कहा की,बीजेपी की कथनी और करनी में बहुत ही अंतर हे। सुन्दर शिलचर बनाने का वादा कर बीजेपी के नेतागण आज सत्ता का सुख भोगने में व्यस्त हे। और काम में बिल्कुल जीरो। इस विषय पर बोलते हुए शिलचर के विधायक दीपायन चक्रवर्ती को आड़े हाथ लेते हुए अभिजीत पाल ने कहा की शिलचर को कॉर्पोरेशन बनाने के नाम पर दो साल से नगरपालिका चुनाव नही हो रहा हैं। नगर पालिका में चुना गया प्रतिनिधि नही होने के चलते सफाई, जल जमाव,  निष्कासन व्यवस्था बिलकुल ठप है। सुखा मौसम जाने के बाद बारिश के मौसम में निर्माण कार्य शुरू होने के कारण जलजमाव से नाली व सड़क एक जैसा हो गया हैं एवं उसी रास्ते से रोगियों एवं स्कूली बच्चों को आना जाना करना पड़ रहा हे। इस विषय पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वशर्मा के प्रकाश डालने हेतु कहा की, शिलचर बासियो को जलजमाव के समस्या से निजात दिलाने के लिए भविष्य में और भी जोडदार आंदोलन करेंगे। इस दिन के कार्यक्रम में संजीव राय भी उपस्थित थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल