शिलचर, 15 जून: रविवार दोपहर करीब 2:30 बजे शिलचर की ओर जा रही एक ई-रिक्शा (रजिस्ट्रेशन संख्या AS 11 EC 9378) बारिकनगर ईंट भट्ठा के पास एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। बताया गया कि असम विश्वविद्यालय क्षेत्र से आ रही यह ई-रिक्शा अचानक अनियंत्रित होकर सीधे एक बिजली के खंभे से जा टकराई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिजली का खंभा टूटकर गिर गया और ई-रिक्शा कई बार पलटते हुए सड़क किनारे कीचड़ में जा गिरी। हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। समाजसेवी और पत्रकार हिबजुर रहमान बरभुइयां ने तत्परता दिखाते हुए स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को बाहर निकाला और तुरंत शिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया।
सौभाग्यवश, हादसे के समय रिक्शा में चालक के अलावा कोई अन्य यात्री सवार नहीं था, जिससे एक बड़ा जानमाल का नुकसान टल गया।
खबर लिखे जाने तक घायल चालक की पहचान नहीं हो सकी थी।
प्रेरणा भारती दैनिक




















