काबुल. अफगानिस्तान में शनिवार 7 अक्टूबर को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.1 रही. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग डर से अपने घरों से बाहर निकल आएं. भूकंप का झटके से समाचार लिखे जाने तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. इस भूकंप के चलते 78 लोगों के घायल होने की खबरें भी सामने आ रही है. अफगानिस्तान के अधिकारियों ने बताया कि अफगानिस्तान पश्चिमी क्षेत्र में आए भूकंप में कम से कम 14 लोगों की जान चली गई और 78 अन्य घायल हो गए.
गौरतलब है कि चार दिन पहले ही नेपाल से लेकर भारत 3 अक्टूबर को एक के बाद एक दो भूकंप आया था. रिएक्टर पर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.2 थी. इसके बाद 4.6 तीव्रता का एक भूकंप और आया था. इसके कारण भारत में राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई शहर हिल गए थे. वहीं नेपाल में कई इमारतों का अच्छा खासा नुकसान पहुंचा था.