हीरक बनिक, रामकृष्णनगर, 20 जून:
असम के विभिन्न जिलों में ड्रग्स और असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लगातार चलाए जा रहे अभियान के बावजूद नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य पुलिस की ओर से प्रतिदिन ड्रग्स विरोधी छापेमारी में भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए जा रहे हैं। यह अभियान अब असम पुलिस का एक नियमित और सख्त कदम बन चुका है।
इसी क्रम में रामकृष्णनगर थाना अंतर्गत कालीबाड़ी पुलिस चौकी प्रभारी दीपक सिंह के नेतृत्व में गुरुवार रात भैरवनगर इलाके में नाका चेकिंग के दौरान ड्रग्स के साथ तीन तस्करों को पकड़ा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये तीनों आरोपी हैलाकांदी से एक ऑटोरिक्शा में सवार होकर श्रीभूमि जिले की ओर जा रहे थे। लेकिन भैरवनगर में कालीबाड़ी पुलिस द्वारा लगाए गए चेक पोस्ट पर तलाशी के दौरान इनके पास से ड्रग्स से भरी 48 छोटी प्लास्टिक की डिब्बियां बरामद की गईं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान श्रीभूमि जिले के रहने वाले मोइनुद्दीन (पिता: अब्दुर नूर), जाबिर हुसैन (पिता: जमीर अली) और इमदादुर रहमान (पिता: बुरहान उद्दीन) के रूप में हुई है।
पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर कालीबाड़ी चौकी में लाकर गहन पूछताछ की, हालांकि उनसे फिलहाल किसी अन्य नेटवर्क या व्यक्ति के बारे में कोई खास जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है। शुक्रवार सुबह तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में श्रीभूमि जिला अदालत में पेश किया गया।
पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।





















