फॉलो करें

भोजपुरी परिषद ने समाज को संगठित करने का लिया संकल्प

398 Views

भोजपुरिया समाज को संगठित कर अपने हितों के लिए आवाज़ उठाने का संकल्प लिया गया. अखिल असम भोजपुरी परिषद, कछार इकाई के अध्यक्ष युगल किशोर त्रिपाठी को बनाया गया है। जबकि मनीष पांडेय को जिला सचिव चुना गया है। कार्यकारणी समिति में कार्यकारी अध्यक्ष सुवचन ग्वाला, तीन उपाध्यक्ष प्रदीप कुर्मी, हरिनारायण वर्मा, चंचला नुनिया, दो सह – सचिव शुभम राय व वंदिता त्रिवेदी राय, तथा कोषाध्यक्ष राजीव राय को बनाया गया है। इसके अलावा रवि कुमार शुक्ला, योगेश दुबे को प्रचार सचिव, पुष्पावती ( नंदा ) राय को खेल एवं सांस्कृतिक और दिलीप कुमार सिंह को कार्यालय सचिव की ज़िम्मेदारी दी गई है। समिति में डॉ. रंजन कुमार सिंह, अमिताभ राय, राजकुमार दुबे, प्रमोद सिंह व हीरा लाल भर सलाहकार के रूप में रखा गया है। आगे कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों को सलाहकार के रूप में शामिल किया जाना है।

वहीं अनंत लाल कुर्मी, केशव दीक्षित, कंचन सिंह, श्याम नारायण तिवारी, सुभाष प्रसाद साह ( गौड़ ), कमलेश तिवारी, सत्य नारायण ग्वाला, रेखा चौबे और संतोष गौड़ कार्यकारणी समिति बतौर साधारण सदस्य रखा गया है। ज्ञातव्य हो कि सिलचर के राष्ट्रभाषा विद्यापीठ स्कूल में सुबह 11 बजे से परिषद के जिला समिति के पुनर्गठन हेतु बैठक शुरू हुई। शिक्षाविद प्रदीप कुर्मी की अध्यक्षता में हुई बैठक में अखिल असम भोजपुरी परिषद, केंद्रीय समिति द्वारा नियुक्त बराक घाटी की प्रभारी श्रीमती बीनापानी मिश्रा, उपाध्यक्ष संजीव राय विशेष रूप से उपस्थित रहे। श्रीमती बीनापानी मिश्रा , संजीव राय सहित हरिनारायण वर्मा, सुवचन ग्वाला, युगल किशोर त्रिपाठी, कंचन सिंह आदि वक्ताओं ने भोजपुरी भाषा में ही अपने विचार रखे। समाज को संगठित करने पर जोर दिया गया।

आंचलिक समिति गठन पर चर्चा हुई। सबसे महत्वपूर्ण हालही में मेडिकल भर्ती परीक्षा में चाय जनजाति के बच्चों के साथ हुए भेदभाव पर भी चर्चा की गई। भोजपुरिया समाज की उन्नति पर बल दिया गया। आगामी दिनों में समिति समाज के हितों से जुड़े किन मुद्दों पर काम करना चाहिए बैठक में अनेक लोगो ने अपने सुझाव भी दिए। उल्लेखनीय है बैठक में जिले भर से लोग आए हुए थे। राजेश मिश्रा, बसंत झा, गोपाल कोइरी, किरण दुबे, देवाशीष पांडेय, योगेंद्र मिश्रा आदि बैठक में शामिल हुए। विदित हो कि आगामी रविवार, 14 फरवरी को नवनिर्वाचित कार्यकरणी की पहली बैठक होना सुनिश्चित किया गया है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल