फॉलो करें

भोपाल के युवक ने बेंगलुरु जाकर की युवती की हत्या, हॉस्टल में मारे चाकू..!

102 Views

भोपाल. एमपी की राजधानी भोपाल के युवक अभिषेक ने बेंगलुरु जाकर गल्र्स हॉस्टल में निवासरत युवती की नृशंस हत्या कर दी. वारदात के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी युवक द्वारा युवती पर चाकुओं से वार करते देखा गया है. अभिषेक को शक था कि युवती के कारण गर्लफ्रेंड से रिलेशन खराब हुए है.

बताया गया है कि बिहार निवासी कीर्ति कुमारी उम्र 24 वर्ष बेंगलुरु की एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती रही. जिसके चलते उसने कोरामंगला क्षेत्र स्थित हॉस्टल में कमरा लिया था. बीती रात युवती हॉस्टल आई और खाना खाकर सो गई. देर रात भोपाल से आए अभिषेक नामक युवक ने छात्रावास में घुसकर कीर्ति की हत्या कर दी. खबर मिलते ही पुलिस की टीम पहुंच गई, जिन्होने सीसीटीवी फुटेज देखे तो अभिषेक हॉस्टल में घुसा और दरवाजा खटखटाया, जैसे ही कीर्ति ने दरवाजा खोला तो पकड़कर घसीटते हुए कॉरिडोर में ले गया, जहां पर हाथापाई के दौरान अभिषेक ने चाकू निकालकर कीर्ति पर दनादन वार किए. जिससे चेहरे व पेट में गंभीर चोटें आई, इसके बाद मौके से भाग निकला. शोर सुनकर हॉस्टल की अन्य लड़कियां बाहर आ गई, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम भोपाल पहुंची और गिरफ्तार कर बेंगलुरु लेकर आ गई. पुलिस को पूछताछ में यह भी जानकारी लगी कि आरोपी अभिषेक को शक था कि उसकी गर्लफें्रड से कीर्ति ने रिलेशन खराब कराए थे. पुलिस को यह भी जानकारी लगी कि कुछ वक्त पहले भी आरोपी अभिषेक ने बेंगलुरु स्थित हॉस्टल पहुंचकर हंगामा किया था. इसके बाद ही कीर्ति ने अपनी सहेली को नए हॉस्टल में शिफ्ट करा दिया था. दोनों ने अभिषेक का फोन रिसीव करना बंद कर दिया था. इसके बाद से अभिषेक ने कीर्ति से बदला लेने की ठान ली थी.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल