फॉलो करें

भोराखाई क्लस्टर के तीन विद्यालयों में गुनोत्सव प्रारंभ

107 Views
शालचपड़ा शिक्षा खंड के  भोराखाई क्लस्टर के 11 में से तीन स्कूलों में गुणोत्सव गुरुवार को शुरू हो गया।
इस सन्दर्भ में भोराखाई क्लस्टर के संपर्क अधिकारी प्रसेनजीत शर्मा ने बताया कि गुरुवार को जिन स्कूलों में गुणोत्सव की शुरुआत हुई उनमें दौलतिया 4 नम्बर शिलकुड़ी प्राथमिक विद्यालय, भोराखाई बागान प्राथमिक विद्यालय और रामदास मनफलटीला प्राथमिक विद्यालय हैं। बुधवार को तीन और स्कूलों में  गुणोत्सव होगा, धीरे-धीरे छह और स्कूलों में गुणोत्सव होगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न सरकारी विभागों से  मूल्यांकनकर्ता गुणसेवा में आए हैं और हमारे स्कूलों का मूल्यांकन कर रहे हैं।  स्कूल प्रबंधन समिति की भूमिका भी बखूबी पाई जा रही है।  गुणोत्सव में 99% छात्र उपस्थिति पाए जा रहे हैं, किसी भी कारण से एक या दो छात्रों की अनुपस्थिति हो सकती है। मैंने हर स्कूल में सभी पहलू को बारिकी से देखा है, गुणोत्सव के दौरान स्कूलों में अधिक काम होता है इसलिए काम के बोझ के कारण  रात हो जा. रही है फिर भी गुणवत्ता के समग्र पहलू की जिम्मेदारी से निगरानी की जा रही है।  देर रात भी हो जाए तो हम आज ही सारी रिपोर्ट प्रखंड में जमा करा देंगे । इसलिए सरकार को पता चले कि गुणोत्सव के कार्य में काफी कठिनाई होती है। दौलतिया 4 नम्बर प्राइमरी स्कूल में आज सुबह गुणोत्सव शुरू हुआ। इसमें मूल्यांकनकर्ता फैजुर रहमान लश्कर, दौलतिया प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक बाबुलुद्दीन बड़भूईया, पूर्व प्रधानाध्यापक सानिक लाल ग्वाला, शिलकुड़ी एमई स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक शिवनाथ पात्र, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजाराम भर सहित अन्य ने भाग लिया। आज सुबह इस विद्यालय सुबह के प्रार्थना के पश्चात मूल्यांकन के लिए विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र दिए गए फिर मुल्यांकन की विभिन्न पहलुओं पर ध्यान केन्द्रित किया गया। विद्यालय की समग्र व्यवस्था पर नजर दिया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल