315 Views
यशवन्त पाण्डेय, शिलकुड़ी 23 सितम्बर। बराकघाटी चा युवा कल्याण समिति की स्वर्ण जयन्ती के उपलक्ष्य पर दो दिवसीय प्रतिनिधि बैठक शनिवार को संपन्न हुई। स्वर्ण जयन्ती के अवसर पर दूसरे दिन कल्याण समिति के छह नए पदाधिकारियों ने शपथ बाक्य का पाठ किया। शपथ वाक्य का पाठ करने वाले पदाधिकारियों में नये अध्यक्ष लालन प्रसाद ग्वाला, कार्यकरी अध्यक्ष सचिन साहू, दो महासचिव विश्वजित कोईरी ( प्रसाशन), गंगा सागर कर्मकार (संगठन), कोषाध्यक्ष शिवसागर गोड़, मुख्य संगठन सचिव चौधुरी चरण गोड़। आज समारोह के आरंभ में समिति के पूर्व महासचिव सुरजित कर्मकार ने सम्पादकीय प्रतिवेदन पाठ किया। समिति के संस्थापक महाबल कोईरी की अध्यक्षता में दुर्गाकोना चाय बागान के नाचवघर में आयोजित खुले समारोह में बराक घाटी के विभिन्न चाय बागानों के गणमान्य व्यक्ति, बागान पंचायत, युवकगण व महिलाएं उपस्थित थी। स्वर्ण जयन्ती के उपलक्ष्य पर समिति की ओर से बराक घाटी के विभिन्न चाय बागानों के 20 प्रमुख समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। वे लोग हैं ब्रह्मानंद कुर्मी (मरणोपरांत), राधा नाथ ग्वाला (मरणोपरांत), बलाईचंद साहू (मरणोपरांत), उमा प्रसाद भारद्वाज (मरणोपरांत) उपेन्द्र मोईरा, राधेश्याम कोइरी, शंकर लोहार, मोतीचंद हजाम, राधेश्याम प्रजापति, कांता प्रसाद गोला, रामानंद कोइरी, धनंजय तेली, नबेंदु घटवार, रघुनंदन कुर्मी, सुरेश बड़ाईक,
अर्जुन रबिदास (मरणोपरांत), बाबुल नारायण कानू, दुर्गेश कुर्मी, जमुना रानी साहू, बद्रीनाथ सोनार (मरणोपरांत)। मंचासीन थे समिति के मार्गदर्शक मंडली के चेयरमैन मणिलाल ग्वाला, मार्गदर्शक मंडली के सदस्य सनातन मिश्र, रवि नुनीया, समिति के दो महासचिव राजदीप ग्वाला (संगठन) सुरजीत कर्मकार (प्रशासन), उपाध्यक्ष राधेश्याम कोइरी, पूर्व महासचिव बाबुल नारायण कानू, पूर्व कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार कुर्मी, प्रेरणा भारती के प्रकाशक दिलीप कुमार, समाज सेवी श्याम नारायन यादव, दुर्गेश कुर्मी,
स्थानीय प्रबंधन समिति अध्यक्ष नरेश बरेठा, सामाजिक कार्यकर्ता अनुप बर्मा आदि। स्वर्ण जयंती समारोह में बराक चाय श्रमिक संगठन के महासचिव राजदीप ग्वाला ने कहा कि दो दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह के पहले दिन पुरानी कमेटी को भंग कर नयी कमेटी का गठन किया गया , आज दूसरे दिन समिति के नए पदाधिकारियों ने शपथ ली और उन्हें उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गईं। उन्होंने कहा, एसोसिएशन के नये पदाधिकारी बराक घाटी के चाय बागानों के विकास और समस्याओं के समाधान पर अपना कार्य जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि वे आज सुबह लाकआउट हुए भोराखाई चाय बागान में गये थे और श्रमिकों से बातचीत की। उन्होंने कहा, बंद बागान की समस्या के समाधान के लिए यहां के पंचायत और जिला प्रशासन से बातचीत चल रही है । उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को पहले ही बता दिया गया था कि इस बागान में ऐसा माहौल बनाया जा सकता है। शुक्रवार को भोराखाई बागान को लेकर कछाड़ जिला प्रशासन की ओर से बैठक हुई है, मालिक अनुपस्थित थे इसलिए कोई समाधान नहीं निकला, समस्या के समाधान का प्रयास किया जा रहा है, जिला प्रशासन ने फिर से उपस्थित होने के लिए मालिक को पत्र भेजा है, इसके अलावा वे इस विषय राज्य के श्रम मंत्री के अवगत करायेंगे। ताकि श्रमिकों की समस्या का शीघ्र ही निदान हो। उन्होंने कहा कि विद्यानगर चाय बागान की तालाबंदी खोलने के लिए शुक्रवार को करीमगंज जिला प्रशासन के साथ एक बैठक हुई, बैठक में मालिक मौजूद रहने के चलते समस्या का समाधान हो गया।
अपने वक्तव्य में कल्याण समिति के नये अध्यक्ष ललन प्रसाद ग्वाला ने संगठनात्मक भाषण प्रस्तुत किया। इसके अलावा विभिन्न वक्ताओं ने चाय बागानों की समस्याओं समेत विभिन्न विषयों पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन कल्याण समिति के पूर्व महासचिव बाबुल नारायण कानू एवं सुरजीत कर्मकार ने किया। समारोह