फॉलो करें

भोराखाई में बसंती माता के थान का शिलान्यास, असम दर्शन योजना से होगा निर्माण

68 Views
शिलचर,15 अगस्त: भोराखाई घुंगुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत 24 नंबर बूथ में आज एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला। लंबे समय से प्रतीक्षित बसंती माता के थान का आज शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर “असम दर्शन” योजना के अंतर्गत पहली किस्त के रूप में 1.5 लाख रुपये प्रदान किए गए हैं, जबकि दूसरी किस्त के रूप में और 1.5 लाख रुपये जल्द ही दी जाएगी।कार्यक्रम में भोराखाई बागान के मैनेजर धुर्वनाथ सिंह, चातला मंडल के जनरल सेक्रेटरी संजय चक्रवर्ती, मंडल बूथ अध्यक्ष नंदलाल गोर, मंडल के अन्य पदाधिकारी, ग्राम पंचायत स्तर के प्रतिनिधि और पांच नंबर वार्ड के सदस्य संजय बक्ति मौजूद रहे।स्थानीय लोगों ने बताया कि बागान के श्रमिकों के लिए यह थान (धार्मिक स्थल) लंबे समय से एक अधूरी इच्छा थी। यहां हर वर्ष बसंती माता की पूजा-अर्चना होती रही है, लेकिन स्थायी थान का निर्माण नहीं हो पाया था। अब असम सरकार और केंद्र सरकार के सहयोग से यह सपना साकार होने जा रहा है।कार्यक्रम में वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और असम के मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने असम दर्शन योजना के माध्यम से इस धार्मिक स्थल के निर्माण के लिए सहयोग दिया। बागान के श्रमिक, प्रबंधन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस पहल को एक सौभाग्यपूर्ण दिन बताते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल