67 Views
1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के खिलाफ हथियार उठाने वाले प्रथम शहीद क्रांतिकारी मंगल पांडेय चौक पर आज शहीद मंगल पांडेय मूर्ति स्थापना समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर बैकुंठ ग्वाला ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर लोगों ने भारत माता की जय, शहीद मंगल पांडेय अमर रहे, वंदे मातरम और मूर्ति स्थापना होकर रहेगी के नारे लगाए। समिति के महासचिव दिलीप कुमार ने गणतंत्र दिवस पर वक्तव्य देते हुए शहीद मंगल पांडेय मूर्ति स्थापना का संकल्प दोहराया और असम सरकार से जल्द से जल्द मूर्ति स्थापना की अनुमति देने की मांग की।
उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में राम नारायण नुनिया, अनंत लाल कुर्मी, गणेश लाल छत्री, निर्मल ग्वाला, त्रिलोकी वर्मा, श्रीमती उमा नुनिया, श्रीमती सीमा कुमार, श्रीमती सीमा पासी, जगदीश चौहान, रितेश नुनिया आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि मंगलपांडे चौक पर जमकर राजनीति हो रही है जिससे मूरति स्थापना समिति उबाल पर है। भले ही सरकारी अनुमति ना मिले लेकिन यह चोक काफी लोकप्रिय हो गया है। मूर्ति खरीदने तथा स्थापित करने के लिए पर्याप्त धन में समिति के पास जमा है।