126 Views
(शीतल निर्भीक ब्यूरो)
वाराणसी। भारतीय रेलवे के भविष्य को नई दिशा देने की पहल में मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विनीत कुमार श्रीवास्तव ने एक बार फिर अपनी नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया। भारतीय रेल परिवहन संस्थान, लखनऊ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 19 अधिकारियों के दल ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 17 जनवरी 2025 को वाराणसी मंडल का दौरा किया। इस दौरान डीआरएम ने न केवल प्रशिक्षुओं का मार्गदर्शन किया, बल्कि उन्हें रेलवे प्रबंधन और संचालन की बारीकियां भी समझाईं।
वाराणसी मंडल के भारतेंदु सभागार में आयोजित बैठक में डीआरएम ने प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, “रेलवे सेवा को अक्सर सैन्य सेवा के समान माना जाता है। यह काम चुनौतीपूर्ण जरूर है, लेकिन इसमें देश की सेवा करने का अवसर छिपा है।” उन्होंने कहा कि रेलवे में काम करने वाले अधिकारियों को पूरे देश का भ्रमण करना होता है, जहां उन्हें विविधताओं और एकता का अनुभव होगा। यही अनुभव उन्हें देश की आत्मा को समझने और निर्बाध रेल सेवा प्रदान करने में सक्षम बनाएगा।
डीआरएम श्रीवास्तव ने प्रशिक्षुओं को सुझाव दिया कि सीखने की प्रक्रिया को जारी रखने के लिए हमेशा सवाल पूछें। उन्होंने कहा कि रेलवे में काम करना एक सतत सीखने की प्रक्रिया है, जिसमें प्रश्न करने और अनुभव साझा करने से बहुत कुछ सीखा जा सकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वाराणसी मंडल के फील्ड निरीक्षण और अधिकारियों के साथ बातचीत में उन्हें हरसंभव सहयोग मिलेगा।
इस मौके पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान ने वाराणसी मंडल का विस्तृत प्रेजेंटेशन देते हुए महाकुंभ मेला-2025 के लिए की गई तैयारियों की जानकारी दी। फील्ड विजिट के दौरान प्रशिक्षु अधिकारियों ने मंडल की कार्यप्रणाली का गहराई से अध्ययन किया और विभिन्न विभागों की प्रक्रियाओं को समझा।
कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस. रामाकृष्णन, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता आर. एन. सिंह, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक नितेश अग्रवाल, मंडल वाणिज्य प्रबंधक रमेश पांडेय, मंडल परिचालन प्रबंधक रतनदीप गुप्ता और सहायक वाणिज्य प्रबंधक डी. के. सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।
जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यह दौरा UPSC-2022 (EOL) और 2023 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों के लिए आयोजित भारतीय रेल परिवहन संस्थान और भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा के संयुक्त फाउंडेशन कोर्स का हिस्सा था। डीआरएम श्रीवास्तव के नेतृत्व में इस दौरे ने प्रशिक्षु अधिकारियों को रेलवे प्रबंधन की जटिलताओं को समझने और देश सेवा के अपने उद्देश्य को मजबूती देने का अनूठा अवसर प्रदान किया।
मंडल रेल प्रबंधक की प्रेरक और मार्गदर्शक भूमिका ने प्रशिक्षुओं को रेलवे प्रबंधन के हर पहलू को समझने के लिए प्रोत्साहित किया। उनके इस प्रयास ने यह साबित कर दिया कि वाराणसी मंडल रेलवे के बेहतर भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।





















