322 Views
असम मिजोरम सीमा संघर्ष में गंभीर रूप से घायल सिपाही श्यामा प्रसाद दुशाद का शिलचर मेडिकल कॉलेज में निधन हो गया. पुलिस अधीक्षक परिसर में कछार के संरक्षक मंत्री अशोक सिंघल ने पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया.शिलचर के सांसद डा राजदीप राय तथा पुलिस के एडीजीपी जीपी सिंह ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की. परिसर में गमगीन माहोल छा गया जब आज एक सिपाही का तथा कल पांच जवानों के शव अंतिम दर्शन के लिए लाये गए.
बराक हिन्दी साहित्य समिति के तरफ से उनके काठाल रोड स्थित निवास स्थान पर जाकर श्रद्धांजलि प्रदान की गयी समिति के ओरसे शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गई.
समिति के संरक्षक लखीपुर के पूर्व विधायक राजदीप ग्वाला, महासचिव दुर्गेश कूर्मी, कोषाध्यक्ष बंशीलाल भाटी, पूर्व कोषाध्यक्ष प्रदीप कूर्मी,प्रचार सचिव लालन प्रसाद ग्वाला व प्रमोद जायसवाल उपस्थित थे।





















