121 Views
तिनसुकिया प्रेरणा भारती,14 जून-असम सरकार के खाद्य,सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री कौशिक राय एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत तिनसुकिया पहुचे।जहा वे सबसे तिनसुकिया के मानव कल्याण पूजा भवन में तिनसुकिया जिले के सभी शुल्भमूल्य दुकानदार एवं गांव पंचायत सहकारी समितियों के साथ विभाग की महत्वाकांक्षी योजना पर आयोजित जागरूकता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये।जहा बड़ी संख्या में शुल्भमूल्य दुकानदार एवं गांव पंचायत सहकारी समितियों के प्रतिनिधि शामिल हुये।इस कार्यक्रम में असम सरकार के मंत्री एवं दूमदूमा के विधायक रूपेश ग्वाला,तिनसुकिया जिला आयुक्त स्वप्निल पाल,
तिनसुकिया के विधायक संजय किसान,डिगबोई के विधायक सुरेन फुकन,असम हाइड्रो कार्बन एंड एनर्जी लिमिटेड के उपाध्यक्ष शिवजी दुबे सहित विभागीय कई अधिकारी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के दौरान तिनसुकिया जिला आयुक्त स्वप्निल पाल,तिनसुकिया के विधायक संजय,असम सरकार के मंत्री एवं दूमदूमा के विधायक रूपेश ग्वाला एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री कौशिक राय ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी शुल्भमूल्य दुकानदार एवं गांव पंचायत सहकारी समितियों के प्रतिनिधियो को संबोधित करते हुये विस्तृत जानकारी दी गई।
वही मीडिया को बयान देते हुये मंत्री मंत्री कौशिक राय ने बताया की असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा द्वारा एक महत्वाकांक्षी योजना ग्रहण किया है।इस योजना के तहत 70 लाख राशनकार्ड धारकों को राज्य सहायता युक्त एक किलो मसूर दाल,एक किलो चीनी और एक किलो नमक सब्सिडी मूल्य पर प्रदान किया जाएगा।उन्होंने बताया कि इस कार्य को कैसे आगे बढ़ाया जा सके और जनता के बीच ले जाया जा सके,इसी उद्देश्य को आगे रखकर आज के इस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उन्होंने बताया कि अक्टूबर के महीने में असम के 10 जिलों में इसकी शुरुआत की जाएगी,वहीं नवंबर के महीने में बाकी 25 जिलों में भी इसकी शुरुआत की जाएगी।यानी असम के 35 जिलों में राज्य सहायता के तहत 1 किलो नमक,1 किलो दाल और 1 किलो चीनी दिए जाने की व्यवस्था की जाएगी।





















