33 Views
प्रे.स. लखीपुर, 17 दिसंबर: असम सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, खान एवं खनिज, और बराक घाटी विकास विभाग के मंत्री तथा लखीपुर क्षेत्र के विधायक कौशिक रॉय ने पूर्व कछाड़ प्रेस क्लब के स्थायी भवन निर्माण के लिए धन आवंटित करने का आश्वासन दिया है।
सोमवार को प्रेस क्लब के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक में मंत्री रॉय ने कहा कि फरवरी 2025 में भवन निर्माण के लिए धनराशि प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कबीर अहमद लश्कर, महासचिव पुलक कुमार दास, उपाध्यक्ष चंद्रनारायण सिंह, कोषाध्यक्ष असीम रॉय, और सदस्य अमर दास, चंद्रशेखर ग्वाला, शहादत अली बरभुइया, तथा दीपिका मल्लिक ने मंत्री के आवास पर जाकर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही, क्लब भवन के निर्माण के लिए मंत्री को लिखित आवेदन भी सौंपा।
मंत्री कौशिक रॉय ने कहा, “हम फरवरी महीने में भवन निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि आवंटित करेंगे।” उन्होंने इस परियोजना के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि यह कदम प्रेस क्लब के सदस्यों और स्थानीय पत्रकारिता को प्रोत्साहित करेगा।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष विधायक रॉय ने पैलापूल क्षेत्र में प्रेस क्लब के लिए भूमि उपलब्ध करवाई थी और भवन निर्माण हेतु धनराशि प्रदान करने का वादा किया था। मंत्री की इस पहल की प्रेस क्लब के सदस्यों ने सराहना की और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
प्रेस क्लब के स्थायी भवन के निर्माण से स्थानीय पत्रकारों के कार्य में सहूलियत होगी और पत्रकारिता को बढ़ावा मिलेगा।