105 Views
मोरीगांव (असम), 18 सितंबर । राज्य के सूचना एवं प्रसारण आदि मामलों के मंत्री पीयूष हजारिका ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता दरबार लगाया। उल्लेखनीय है कि जागीरोड निर्वाचन क्षेत्र के मनहा में मंत्री ने लोगों के साथ बातचीत की।
इस दौरान मंत्री ने उनकी दिक्कतों और शिकायतों को जाना। उन्होंने लोगों की समस्याओं को ध्यान से सुना एवं उसके उपयुक्त समाधान का आश्वासन दिया।
उन्होंने बाद में सोशल मीडिया के जरिए बताया कि इस दौरान उन्होंने सभी को “विश्वकर्मा पूजा” की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा उनसे आशीर्वाद की कामना की है।