भारतीय जनता पार्टी के जागीरोड विधानसभा के उमीदवार वर्तमान सरकार में मंत्री पीयूष हजीरीका के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक चैनल के पत्रकार को धमकी दिए जाने को दुमदुमा प्रेस क्लब ने तीव्र भाषा से निंदा किया है । आज दुमदुमा प्रेस क्लब क्लब में आयोजित जरूरी प्रतिवादी सभा में क्लब के सभापति अनुज कलिता कि अध्यक्षता आयोजित प्रतिवादी सभा में क्लब के सचिव मनोज बरुआ पूर्व सभापति अर्जुन बरुआ पूर्व सचिव मनोज दत्त एवं अभिजीत खटनीयार ने मंत्री पीयूष हाजिरका के द्वारा पत्रकार को धमकी दिए जाने पर गणतंत्र के चौथा स्तंभ पर हमला बताया।
मंत्री पीयूष हाजिरीका के विरुद्ध करवाई किये जाने के साथ पत्रकार को सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की । इसके अलावा तिनसुकिया जिला पत्रकार संस्था द्वारा कल तिनसुकिया जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष दिन के 11:00 बजे से 2 घंटा का धरना प्रदर्शन कर के इस घटना के विरोध जताने का निर्णय लिया गया। जिला पत्रकार संस्था के अंतर्गत तिनसुकिया, दुमदुमा, काकोपथार, डिगबोई, सैखोवा, सदिया, मार्घेरिटा पत्रकार संस्था के सहयोग से धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
गोरख नाथ गुप्ता दुमदुमा से ।