फॉलो करें

मंत्री पीयूष हजारिका द्वारा पत्रकार को धमकी दिए जाने का दुमदुमा प्रेस क्लब के द्वारा निंदा

414 Views

भारतीय जनता पार्टी के जागीरोड विधानसभा के उमीदवार वर्तमान सरकार में मंत्री पीयूष हजीरीका के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक चैनल के पत्रकार को धमकी दिए जाने को दुमदुमा प्रेस क्लब ने तीव्र भाषा से निंदा किया है । आज दुमदुमा प्रेस क्लब क्लब में आयोजित जरूरी प्रतिवादी सभा में क्लब के सभापति अनुज कलिता कि अध्यक्षता आयोजित प्रतिवादी सभा में क्लब के सचिव मनोज बरुआ पूर्व सभापति अर्जुन बरुआ पूर्व सचिव मनोज दत्त एवं अभिजीत खटनीयार ने मंत्री पीयूष हाजिरका के द्वारा पत्रकार को धमकी दिए जाने पर गणतंत्र के चौथा स्तंभ पर हमला बताया।

मंत्री पीयूष हाजिरीका के विरुद्ध करवाई किये जाने के साथ पत्रकार को सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की । इसके अलावा तिनसुकिया जिला पत्रकार संस्था द्वारा कल तिनसुकिया जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष दिन के 11:00 बजे से 2 घंटा का धरना प्रदर्शन कर के इस घटना के विरोध जताने का निर्णय लिया गया। जिला पत्रकार संस्था के अंतर्गत तिनसुकिया, दुमदुमा, काकोपथार, डिगबोई, सैखोवा, सदिया, मार्घेरिटा पत्रकार संस्था के सहयोग से धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
गोरख नाथ गुप्ता दुमदुमा से ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल