फॉलो करें

मऊ के दोहरीघाट में सड़क हादसा: नागपुर के कुलपति प्रोफेसर हरे राम त्रिपाठी और उनकी पत्नी की मौत

181 Views
समाचार एजेंसी मऊ, 23 अगस्त: मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के बसारथपुर के पास रविवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से इनोवा कार की जोरदार टक्कर में कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय, रामटेक (नागपुर) के कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी (68) और उनकी पत्नी बादामी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में चालक वैभव गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही दोहरीघाट थाना प्रभारी राज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों और विश्वविद्यालय में शोक की लहर दौड़ गई।
पुलिस के अनुसार, मृतक नागपुर से अपने पैतृक निवास वापस लौट रहे थे। घायल वैभव ने बताया कि वे नागपुर से लौट रहे थे। सफर के दौरान नींद आने पर प्रो. त्रिपाठी स्वयं गाड़ी चला रहे थे। बसारथपुर के पास सड़क किनारे पंचर ट्रेलर से इनोवा की भीषण टक्कर हो गई।
लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के प्रोफेसर डा. हरे राम त्रिपाठी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के पूर्व कुलपति भी रह चुके हैं। उनके अकस्मात निधन से शैक्षणिक जगत में गहरा शोक है।
प्रो० हरेराम त्रिपाठी का जन्म उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद के अन्तर्गत तहसील कसया विकासखण्ड फाजिलनगर, पोस्ट-शंकरपटखौली, ग्राम चकिया में 01.08.1966 को हुआ। बघौचघाट, देवरिया पाठशाला से ग्यारहवीं परीक्षा उत्तीर्ण कर काशी में अध्ययन के लिए प्रो० त्रिपाठी गये। प्रो० वशिष्ठ त्रिपाठी से न्यायशास्त्र का अध्ययन करके शास्त्री एवं आचार्य परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कर प्रो० वशिष्ठ त्रिपाठी के निर्देशन में शोध कार्य किये।
त्रिपाठी जी ने 18 मास सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी में संगणक परियोजना के अन्तर्गत कनिष्ठ अनुसंधान अधिकारी पद पर कार्य किया। 1993 ई० में राष्ट्रिय संस्कृत संस्थान, नई दिल्ली के रणवीर केन्द्रीय संस्कृत विद्यापीठ, शास्त्रीनगर, जम्मू में वर्ष सहायक आ सहायक आचार्य पद पर सर्वदर्शन विभाग में कार्य करने के बाद 2001 ई० में श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, नई दिल्ली में रीडर पदभार ग्रहण कर अध्यापन कार्य त्रिपाठी जी ने किया। 2006 से प्रोफेसर पद पर कार्यरत थे।

मऊ के दोहरीघाट में सड़क हादसा: नागपुर के कुलपति प्रोफेसर हरे राम त्रिपाठी और उनकी पत्नी की मौत

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल