फॉलो करें

मणिपुर की दो सीटों के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित

107 Views

गुवाहाटी,  मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को राज्य की दो लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मेघचंद्र ने बताया कि कांग्रेस ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के शिक्षक डॉ. बिमोल अकोइजम को इनर मणिपुर के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, पूर्व विधायक अल्फ्रेड कान नगम आर्थर को मणिपुर आउटर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए उम्मीदवार घोषित किया है।

उल्लेखनीय है कि आर्थर के कार्यक्रमों में बीते एक सप्ताह के दौरान तीन बार कथित एनएससीएन-आईएम उग्रवादियों ने हमले किये थे। इन हमलों के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मेघचंद्र ने सरकार से मांग की है कि उम्मीदवारों को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे निर्भीक चुनाव प्रचार कर सकें।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल