222 Views
इंफाल, 19 अगस्त (हिस.)। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने पिछले तीन महीने से हिंसा प्रभावित राज्य की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने को लेकर शनिवार को बैठक की। मुख्यमंत्री सचिवालय के कैबिनेट हॉल में आयोजित इस बैठक में राज्य में जारी हिंसा को लेकर जर्जर हो रही अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने संबंधी उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने हिंसा के कारण राज्य की बिगड़ती अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता जतायी और इसमें सुधार के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने की जरूरत पर बल दिया। बैठक में राज्य के मुख्य सचिव विनीत जोशी, मणिपुर विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. सी. प्रियोरंजन, विभिन्न विभागों के प्रशासनिक सचिव और राज्य सरकार के संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया।