101 Views
गुवाहाटी, 28 अप्रैल । मणिपुर के कांगपोकपी जिले के लीमाखोंग-कांगचुप सीमांत इलाके में स्थित कोबरू रेंज के बेथेल गांव में भड़की हिंसा में एक सशस्त्र उग्रवादी की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए।
मणिपुर पुलिस ने बताया कि रविवार की तड़के करीब 2.35 बजे यह गोलीबारी की घटना हुई। सीमांत इलाकों में तनाव बढ़ने के मद्देनजर क्षेत्र के खारम वैफेई और एल. फैजंग गांवों से महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।
एक सशस्त्र उग्रवादी की मौत के बाद आदिवासी एकता समिति सीओटीयू, सदर हिल्स ने पूरे सदर हिल्स कांगपोकपी जिले में 28 अप्रैल की दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक 12 घंटे का पूर्ण बंद रखा। इसको लेकर जनजीवन पूरी तरह हस्त व्यस्त हो गया है।