फॉलो करें

मणिपुर : नदी में डूबे चारों बच्चों के शव बरामद

51 Views

इंफाल, 20 मार्च । मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में मंगलवार को तुइथा नदी में नहाने के दौरान डूबे चार बच्चों के शव पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। यह बच्चे हिंसा प्रभावितों के एक शरणार्थी शिविर में रहने वाले थे। इनमें भाई-बहन के अलावा उनके दो अन्य साथी थे।

मणिपुर पुलिस ने बुधवार को बताया कि हिंसा प्रभावितों के एक शरणार्थी शिविर में रहने वाले चार बच्चे मंगलवार को तुइथा नदी में नहाने के दौरान डूब गए थे। घटना की सूचना पाकर पहुंचे बचाव दल ने बच्चों की तलाश शुरू की, लेकिन अंधेरा होने के बाद तलाशी अभियान रोक दिया गया था। बुधवार सुबह फिर से बच्चों की खोज के लिए अभियान चलाया गया। इस दौरान चारों बच्चों के शव बरामद हो गए। इनकी पहचान लेनचोंगहोई (9), थोंगखोहाओ (6), ललेनचुंग लुफो (6) और थांगगौहाओ (4) के रूप में हुई। इनमें लेनचोंगहोई व थोंगखोहाओ भाई-बहन थे। एक साथ चार बच्चों की मौत के बाद पूरे राहत शिविर में शोक की लहर है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल