फॉलो करें

मणिपुर: फिर धधकी हिंसा की आग, पिता-पुत्र समेत चार की हत्या

130 Views

नई दिल्ली। मणिपुर में अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही उग्रवादियों ने थौबल पुलिस मुख्यालय पर भी हमला करके तीन जवानों को घायल कर दिया है. मणिपुर में भड़की इस हिंसा में 61 वर्षीय ओइनम बमोलजाओ और उनेक 35 वर्षीय पुत्र ओइनम मोनिटोम्बा की गुरुवार को विष्णुपुर जिले में संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा हत्या कर दी गई है. वहीं, गांव की रक्षा के लिए तैनात 54 वर्षीय थियाम सोमेन को उसी जिले के प्रतिद्वंद्वी समुदाय के सशस्त्र लोगों ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक बीते बुधवार की रात कांगपोकपी जिले की सीमा से लगे इंफाल पश्चिम जिले के कांगचुप में दो समुदायों के बीच गोलीबारी की घटना हुई. इस घटना में अन्य गांव में सुरक्षा के लिए तैना 26 वर्षीय ताखेललंबम मनोरंजन की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य युवा मंगतशताबम वांगलेन भी गोली लगने से घायल हो गया. इसके साथ ही बुधवार की देर रात मणिपुर के थौबल जिले में अज्ञात सशस्त्र हमलावरों द्वार सुरक्षा बलों पर भी गोलीबारी की गई. इसमें बीएसएफ के तीन जवान गोली लगने से घायल हो गए.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भीड़ ने थौबल जिले के खंगाबोक में तीसरी मणिपुर सशस्त्र बटालियन मुख्यालय को निशाना बनाया है. भीड़ ने सरकार से मोरेह में राज्य सुरक्षाबलों पर आतंकवादियों के लगातार हो रहे हमलों के चलते उनका मुकाबला करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भेजने की मांग की है. इस घटना के कारण थौबल जिले में पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया गया है.इसके साथ ही पूरे जिले में सुरक्षा को बढ़ा भी दिया गया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात समूहों के कुछ सशस्त्र लोगों ने थौबल जिले के पुलिस मुख्यालय पर हमला करने का प्रयास किया था. इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी भी की थी. सुरक्षाकर्मियों ने साहस दिखाते हुए इस हमले को विफल कर दिया. हालांकि इस हमले में तीन बीएसएफ कर्मी सोबराम सिंह, रामजी, गौरव कुमार घायल हो गए हैं. इन्हें इंफाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल