75 Views
बिश्वनाथ (असम), 21 अप्रैल । मणिपुर में तैनात असम के निवासी असम राइफल्स के एक जवान के बलिदान से पूरे इलाके में मातम छा गया है। ज्ञात हो कि रविवार की तड़के मणिपुर के पहाड़ी इलाकों में ड्यूटी पर तैनात असम राइफल्स के जवान गोपाल विश्वकर्मा बलिदान हो गए। गोपाल विश्वकर्मा असम के गोहपुर के राजबारी गांव के रहने वाले थे।
जवान दो माह की छुट्टी पूरा करके 16 अप्रैल को मणिपुर में ड्यूटी पर ज्वाइन किया था। जवान सन् 2002 में असम राइफल्स में भर्ती हुआ था। जवान की पत्नी के बयानों के अनुसार उन्होंने शनिवार की रात 10 बजे उससे फोन पर काफी लंबी बातचीत की थी। उसने नाइट ड्यूटी का हवाला देते हुए फोन का लाइन काटा था। सुबह सूर्योदय से पहले ही उसकी पत्नी को गोपाल के उग्रवादी हमले में बलिदान की खबरें दी गई। इसके बाद से पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है।